इंडस्ट्रियल क्षेत्र के लिए बियरिंग बनाने वाली NRB Bearings कंपनी ने अपने निवेशकों को 125% का डिविडेंड देने का ऐलान किया है तो इस आर्टिकल न्यूज़ में हम उसे डिविडेंड की राशि और रिकॉर्ड और एक डेट की जानकारी के साथ कंपनी की वित्तीय स्थिति की भी जानकारी लेने वाले हैं।
NRB Bearings Ltd कंपनी की जानकारी
1965 में स्थापित एनआरबी बेयरिंग कंपनी जो बेयरिंग का मैन्युफैक्चर करती है कंपनी के मैन्युफैक्चरर प्लांट भारत में जालना, औरंगाबाद, वालुज, हैदराबाद और थाने में स्थित है साथ में कंपनी के उत्तराखंड और थाईलैंड में भी मैन्युफैक्चरर प्लांट है कंपनी के प्रोडक्ट की बात करें तो कंपनी बेरिंग में बॉटम रोलर बेयरिंग, सिलैंडरिकल रोलर बेयरिंग, बॉल बेयरिंग, स्फेरिकल रोलर बेयरिंग जैसे प्रोडक्ट शामिल है।
कंपनी ने जारी किया 125% का डिविडेंड
NRB Bearings कंपनी ने पिछले साल 2023 में सितंबर महीने में फाइनल के स्वरूप में 1 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था और इस बार कंपनी ने अपने डिविडेंड के राशि को बढ़ाते हुए 2.50 रुपए का इंटेरिम तौर पर डिविडेंड देने जा रही है और इसकी जो रिकॉर्ड डेट और एक्स डेट है वह 16 अक्टूबर 2024 का कंपनी ने तय किया हुआ है।
कंपनी के ऊपर 126.74 करोड़ का कर्ज
साल 2024 के NRB Bearings कंपनी के अपडेट की बात करें तो कंपनी का मार्केट कैप बढ़ाकर अब 2,878.60 करोड़ का हुआ है साथ में इस स्टॉक ने पिछले तीन साल में 26 परसेंट के रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं, तो कंपनी के ऊपर 126.74 करोड़ का कर्ज है, तो वित्त वर्ष में कंपनी ने अपने प्रमोटर हिस्सेदारी में थोड़ी बहुत हिस्सेदारी बढ़ाई है, क्योंकि जून 2023 में कंपनी के हिस्सेदारी 50.24% की थी जो अब जून 2024 के डाटा के अनुसार बढ़कर 50.69% की हुई है।
यह भी पढ़े….
ओला इलेक्ट्रिक ने बिजनेस को लेकर दी नई अपडेट
Avantel Share को सितंबर महीने में मिले 3 आर्डर,भारत इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी का ऑर्डर भी शामिल
4712.1% बंपर मल्टीबैगर रिटर्न देने वाले स्टॉक को राजस्थान से मिला 675 करोड़ का ऑर्डर
आईटी कर्ज मुक्त कंपनी का हर स्टॉक पर 40 रुपए का डिविडेंड
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।