KEC International: सऊदी अरब से कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला 1423 करोड़ का ऑर्डर

कंस्ट्रक्शन का कामकाज करने वाली KEC International को वर्तमान में सऊदी अरब से 1423 करोड़ का बड़ा ऑर्डर मिला है और साथ में कंपनी को पिछले अगस्त महीने में भी बड़े-बड़े आर्डर मिले हैं।

कंपनी का 52 वीक हाई लेवल 1002.80 रुपए का तो 52 वीक लो लेवल 550.05 रुपए का दर्ज है, कंपनी के मिली जानकारी के अनुसार KEC International कंपनी ने खुद जारी किया है कि कंपनी को साउथ अरब में 1423 करोड़ का जो आर्डर मिला है यह आर्डर ट्रांसमिशन लाइन की सप्लाई करने का यह आर्डर प्राप्त हुआ है।

कंपनी को 24 अगस्त 2024 को अमेरिका के मिडिल ईस्ट क्षेत्र से केबल बिजनेस के तहत सप्लाई करने का जो आर्डर प्राप्त हुआ है उसकी राशि 1,079 करोड़ की है यह कंपनी के ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन केबल बिजनेस के तहत यह आर्डर प्राप्त हुआ था।

अगस्त महीने में ही कंपनी को 29 अगस्त 2024 को सऊदी अरब से ट्रांसमिशन लाइन का 1171 करोड़ का आर्डर मिला था यह आर्डर ट्रांसमिशन एंड डिसटीब्यूशन बिजनेस के तहत यह भी आर्डर प्राप्त हुआ था।

KEC International कंपनी को 1000 करोड़ के दो आर्डर जुलाई महीने में प्राप्त हुए थे मतलब कंपनी को लगातार बड़े-बड़े आर्डर मिलते ही जा रहे हैं लेकिन कंपनी के वित्तीय स्थिति की बात करें तो उसमें कंपनी के ऊपर 3,283.36 करोड़ का कर्ज है, लेकिन कंपनी के पास वर्तमान में बड़े ऑर्डर बुक होने के कारण आने वाले समय में कंपनी अपने कर्ज को जरूर कम करेगी।

ये भी पढ़ेकर्ज मुक्त कंपनी का 10 रुपए का डिविडेंड,इस 2024 साल का यह दूसरा डिविडेंड

NHPC SHARE PRICE TARGET 2024,2025,2026,2030

400 के नीचे स्टॉक ने जारी किया 118 करोड़ बायबैक, स्टॉक पर रखे नजर,स्टॉक बायबैक 400 रुपए का

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे  निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।

स्टॉक मार्केट की लेटेस्ट न्यूज, आईपीओ,बोनस,डिविडेंड, तो ऐसी ही जानकारी सबसे पहले पाने के लिए ऊपर दिए गए फ्री व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करना ना भूलिए।

Leave a Comment

Join WhatsApp Group