BEML NSE: भारत सरकार के पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग में काम करने वाली कंपनी बीईएमएल कंपनी ने अपने निवेशकों को डिविडेंड देने की घोषणा की है, लेकिन कंपनी ने इस बार डिविडेंड को तीन गुना बढ़ाया है क्योंकि कंपनी पिछले 3 साल से 5 रुपए का डिविडेंड देती आई थी,लेकिन अब कंपनी ने उसे डिविडेंड को बढ़ाकर 15.50 रुपए का किया ह, मतलब कंपनी ने डिविडेंड को तीन गुना बढ़ाया है।
कंपनी अलग अलग क्षेत्र में काम करती है
BEML लिमिटेड मतलब भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड कंपनी को भारत सरकार द्वारा 1964 में स्थापित किया गया है, यह कंपनी मूल रूप से अलग अलग क्षेत्र में काम करती है, उसमें डिफेंस, रेल ,पावर और मीनिंग के साथ इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी यह कंपनी काम करती है।
जून तिमाही 2024 में 70 करोड़ का घाटा
BEML कंपनी ने अपनी जून तिमाही 2024 के वित्त वर्ष में 70 करोड़ का घाटा पेश किया है पिछले तीन तिमाही से कंपनी लगातार अच्छी खासी प्रॉफिट में थी,लेकिन जून 2024 में कंपनी ने 70 करोड़ के आसपास घाटा पेश किया है, जिस दौरान इस कंपनी में पिछले कुछ 3 महीने से 16 परसेंट की गिरावट इस स्टॉक में देखी गई है,लेकिन अब कंपनी ने अपने डिविडेंड को तीन गुना बढ़ाया है।
3 साल से निवेशकों ₹5 के आसपास डिविडेंड
पिछले 3 साल से निवेशकों को ₹5 के आसपास डिविडेंड देती आई है, कंपनी में साल 2022 में कंपनी ने निवेशकों को दो बार ₹5 का डिविडेंड दिया था उसके बाद साल 2023 में भी कंपनी ने दो बार ₹5 का डिविडेंड दिया था और साल 2024 के लिए BEML कंपनी ने फरवरी महीने में ही ₹5 का डिविडेंड कंपनी ने निवेशकों को दिया था।
कंपनी ने 15.50 रुपए का डिविडेंड
कंपनी में जून 2024 में घाटा पेश किया है लेकिन फिर भी कंपनी ने अपने डिविडेंड को बढ़ाते हुए तीन गुणा किया है, कंपनी ने इस बार 15.50 रुपए का फाइनल के स्वरूप में डिविडेंड प्रदान किया है और उसकी रिकॉर्ड डेट 14 सितंबर 2024 की रखी गई है, तो एक्स डेट 13 सितंबर 2024 की रखी गई है।
ये भी पढ़े…70 रुपए के नीचे स्टॉक को मिला 1,057.3 करोड़ का ऑर्डर,1 महिने में 16% गिरावट पर अब तूफानी तेजी
कर्ज मुक्त फर्टिलाइजर कंपनी का हर स्टॉक पर 16.50 रुपए का डिविडेंड
अधिग्रहण को लेकर Suzlon Energy ने दी नई जानकारी,निवेशकों के लिए खबर जरूरी
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।
स्टॉक मार्केट की लेटेस्ट न्यूज, आईपीओ,बोनस,डिविडेंड, तो ऐसी ही जानकारी सबसे पहले पाने के लिए ऊपर दिए गए फ्री व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करना ना भूलिए।