इंफ्रास्ट्रक्चर और कांट्रेक्शन का बिजनेस करने वाली Tarmat limited कंपनी को वर्तमान में 1,39,48,00,000 रुपए का नया ऑर्डर प्राप्त हुआ है,यह स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल 152.89 रुपए का है, पर यह स्टॉक ₹100 के नीचे ट्रेड कर रहा है, साथ में कंपनी की वित्तीय स्थिति भी ठीक-ठाक कहीं जाएगी लेकिन इस कंपनी में पिछले 6 महीने में 16% की गिरावट भी दर्ज की है।
Tarmat Ltd
Roman Tarmat limited नाम से इस कंपनी की शुरुआत 1986 में हुई है और यह कंपनी इंफ्रास्ट्रक्चर कंस्ट्रक्शन का काम करने वाली कंपनी है, जिसके तहत कंपनी हाईवे, एअरपोर्ट,रनवे कंस्ट्रक्शन का कामकाज करती है, कंपनी का हेड क्वार्टर ऑफिस मुंबई में स्थित है, तो कंपनी के जो कामकाज है वह अधिकतर तमिलनाडु,महाराष्ट्र,कर्नाटक मिजोरम,केरल,गुजरात और दिल्ली जैसे राज्य में अधिकतर होते हैं, कंपनी वर्तमान में ISO 9001:2000 के क्वालिटी मैनेजमेंट सिस्टम से सर्टिफाइड भी है।
महाराष्ट्र से 1,39,48,00,000 का ऑर्डर
Tarmat limited कंपनी का 52 वीक का हाई लेवल 152.89 रुपए का तो 52 लो लेवल 70.80 रुपए का है कंपनी का कुल मार्केट कैप 202.85 करोड़ का है,Tarmat limited कंपनी के मिली जानकारी कोई अनुसार कंपनी को महाराष्ट्र से 1,39,48,00,000 रुपए का जो आर्डर प्राप्त हुआ है यह आर्डर महाराष्ट्र स्टेट इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के तहत यह आर्डर प्राप्त हुआ है।
कंपनी के ऊपर केवल 5.95 करोड़ का कर्ज
कंपनी की वित्तीय स्थिति ठीक-ठाक कहीं जाएगी क्योंकि Tarmat limited कंपनी का कुल मार्केट कैप 202.85 करोड़ का है,तो कंपनी के ऊपर केवल 5.95 करोड़ का कर्ज है, साथ में कंपनी के पास 5.4 करोड़ का फ्री कैश फ्लो भी उपलब्ध है मतलब कंपनी के ऊपर केवल 95 लाख के आसपास कर्ज रहेगा इस स्टॉक ने पिछले एक साल में केवल 1% की ही रिटर्न प्राप्त करके दिए और साथ में 6 महीने से 16% की गिरावट थी दर्ज की है।
ये भी पढ़े…
BEML Dividend news: सरकारी कंपनी ने अपने डिविडेंड को 3 गुना बढ़ाया
आईटी सेक्टर की मजबूत कंपनी ने जारी किया 4 स्टॉक पर 1 बोनस शेयर
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।
स्टॉक मार्केट की लेटेस्ट न्यूज, आईपीओ,बोनस,डिविडेंड, तो ऐसी ही जानकारी सबसे पहले पाने के लिए ऊपर दिए गए फ्री व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करना ना भूलिए।