आरती इंडस्टरीज लिमिटेड(Aarti Industries Limited) यह भारत की एक प्रमुख कंपनी है, यह कंपनी केमिकल के विभाग में काम करने वाली एक अग्रजन्य कंपनी है, कंपनी का व्यापार भी काफी अच्छा फैला हुआ है, निवेशक जानना चाहते हैं,कि फ्यूचर को लेकर Aarti Industries Share Price Target 2024,2025,2026,2030 तक क्या हो सकते हैं तो इस लेख में हम इस कंपनी के यही विषय पर चर्चा करने वाले हैं तो यह लेख आखिर तक जरूर पढ़े।
Aarti Industries Share Price Target 2024
- पहिला टारगेट-710 रुपये
- दूसरा टारगेट- 775 रुपये
कंपनी फार्मास्यूटिकल के क्षेत्र में केमिकल्स बनाने वाली स्पेशलिस्ट कंपनी है जिसके तहत यह कंपनी एग्रीकल्चर और पॉलीमर क्षेत्र के लिए अधिकतर केमिकल बनाने का काम करती है जिसके तहत भविष्य में इन प्रॉडक्ट में भविष्य के लिए अधिक मांग है, जिस कारण भविष्य में कंपनी का साल 2024 में इसका जो पहला टारगेट है, वह आपको 710 रुपए और दूसरा टारगेट 775 रुपए तक जा सकता है।
Aarti Industries Share Price Target 2025
- पहिला टारगेट-810 रुपये
- दूसरा टारगेट- 840 रुपये
कोई भी निवेशक कंपनी की वित्तीय स्थिति की जानकारी लेता है, तो कंपनी के ऊपर कितना कर्ज है, इसकी जानकारी लेता है तो इस कंपनी के ऊपर 3182.96 करोड़ का कर्ज है, जिससे कंपनी को भविष्य में नए निवेशकों के लिए अधिक पसंदीदा स्टॉक बनने के लिए कर्ज को कम करना होगा,इसके तहत साल 2025 में इसका जो पहला टारगेट है,वह आपको 810 रुपए और दूसरा टारगेट 840 रुपए तक जा सकता है।
Aarti Industries Share Price Target 2026
- पहिला टारगेट-880 रुपये
- दूसरा टारगेट- 930 रुपये
कंपनी की प्रतिस्पर्धी कंपनियों में दीपक नाइट्राइट, टाटा केमिकल, अतुल, हिमाद्री स्पेशलिस्ट, क्लीन साइंस जैसी कंपनियां शामिल है कंपनी को ग्लोबल स्तर पर एक ब्रांड के तौर पर उभरने के लिए अपने मार्केट स्ट्रेटजी को और अधिक बढ़ाना होगा जिसकी तहत साल 2026 में इसका जो पहला टारगेट है वह आपको 880 रुपए दूसरा टारगेट ₹930 तक जा सकता है।
Aarti Industries Share Price Target 2030
कंपनी का 5 साल पीछे जाए तो सालाना तौर पर मार्च 2020 में कंपनी के पूरे वर्ष में 3994.41 करोड़ के नेट सेल्स हुए थे और अब 5 साल बाद मार्च 2024 में कंपनी के यही नेट सेल्स बढ़कर 6,347.18 करोड़ के हुए हैं, मतलब कंपनी साल भर साल काफी अच्छा प्रदर्शन के साथ ग्रोथ भी कर रही है जिस कारण आने वाले 5 साल में साल 2030 में इसका जो पहला टारगेट है वह आपको 2000 रुपए और दूसरा टारगेट 2500 रुपए तक जा सकता है।
READ MORE….Ola Electric Share Price Target 2024,2025,2026,2030
Aarti Industries Share की मज़बूती
- कंपनी ने पिछले 1 साल में 35% के रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं।
- कंपनी का जो डिविडेंड यील्ड है वह जो 0.14% का है।
- कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 43.204 परसेंट की दर्ज है।
Aarti Industries Share की कमजोरी
- कंपनी का प्रॉफिट ग्रोथ पिछले 3 साल का -6% का है
- 3 साल का रेवेन्यू ग्रोथ भी 13% का है।
- कंपनी के ऊपर वर्तमान में 3182.96 करोड़ का कर्ज भी है।
READ MORE..Bel Share Price Target 2024,2025,2026 और 2030
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।