Aarvi Encon कंपनी को मिला 173.5 करोड़ का आर्डर,पिछले 6 महिने 18% गिरावट

Aarvi Encon कंपनी है,जो प्रोफेशनल सर्विस का बिजनेस करती है, इस कंपनी ने पिछले 6 महीने में 18% की गिरावट दर्ज की है, लेकिन वर्तमान में कंपनी ने दी हुई जानकारी के अनुसार कंपनी को 173.5 करोड़ का कंपोनेंट इंजीनियर्स का सप्लाई करने का आर्डर प्राप्त हुआ है।

कंपनी के बारे में

Aarvi Encon limited कंपनी की शुरुआत 3 दिसंबर 1987 में मुंबई में हुई है और यह कंपनी प्रोफेशनल सर्विस प्रदान करने वाली कंपनी है जिसके तहत यह कंपनी प्रोविजनिंग इंजीनियरिंग के साथ मैनपॉवर आउटसोर्सिंग सर्विस प्रदान करती है तो उसमें कंपनी आईटी स्टाफिंग, मैनपॉवर आउटसोर्सिंग, टेक्निकल स्टाफिंग ,मैनपॉवर डेपुटेशन, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट ,कंस्ट्रक्शन सुपरवाइजर और असिस्टेंट जैसे कामकाज करती है।

कंपनी की कामकाज क्षेत्र

कंपनी के अधिकतर जो क्षेत्र है काम के वह ऑयल ऐंड गैस पावर के साथ पेट्रोकेमिकल, विंड पावर, सोलर पावर जैसे क्षेत्र शामिल है कंपनी के क्लाइंट में रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ एचपीसीएल,मित्तल जैसी कंपनियां भी शामिल है।

ऑर्डर की जानकारी

Aarvi Encon कंपनी ने दिए जानकारी के अनुसार कंपनी को 173.5 करोड़ का कंपीटेंट इंजीनियर सप्लाई करने का आर्डर प्राप्त हुआ है, यह आर्डर ह्यूमन रिसोर्सेज के तहत डिफरेंट प्रोजेक्ट साइड के लिए ऑर्डर मिला है।

प्रमोटर में हिस्सेदारी 73.54%

कंपनी का कुल मार्केट कैप 197.28 करोड़ का है, कंपनी क्या ऊपर केवल 9.75 करोड़ का ही कर्ज है, तो कंपनी की प्रमोटर में हिस्सेदारी 73.54% की है, जो काफी अच्छी है,पिछले 5 साल में Aarvi Encon कंपनी 23% रिटर्न, तो पिछले 3 साल में 27%रिटर्न, तो पिछले 6 महीने में 18 परसेंट की गिरावट स्टॉक में देखी गई है।

यह भी पढ़े….

बियरिंग बनाने वाले कंपनी ने जारी किया 125% का डिविडेंड

रियल एस्टेट कंपनी का 1 स्टॉक पर 3 बोनस शेयर देने की घोषणा,पिछले 6 महिने में 50% रिटर्न

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे  निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।

Leave a Comment

Join WhatsApp Group