Adani Green Energy Q2 results: अदानी ग्रीन एनर्जी के दूसरे तिमाही में मुनाफा हुआ डबल,कुल आय में भी बढ़त

Adani Green Energy Q2 results: अदानी ग्रुप की रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में काम करने वाली अदानी ग्रीन एनर्जी ने अपने दूसरे तिमाही में मुनाफा को डबल और कुल आय में भी काफी अच्छी बढ़त हासिल की है,अब अच्छा प्रदर्शन के कारण इस स्टॉक में अब एक अच्छी तेजी दर्ज हो सकती है।

Adani Green Energy Ltd कंपनी की जानकारी

अदानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड कंपनी की शुरुआत 23 जनवरी 2015 को हुई है और यह कंपनी का बिजनेस की बात करें तो यह रिन्यूएबल पावर जेनरेशन का काम करती है तो उसमें कंपनी सोलर पावर, विंड पावर, हाइब्रिड पावर, सोलर पार्क जैसे सर्विसेज पर यह कंपनी काम करती है।

Adani Green Energy q 2

Adani Green Energy कंपनी ने अपने साल 2024 और 25 के वित्त वर्ष में जुलाई से लेकर सितंबर की महीने के रिजल्ट पेश किए हैं यहां पर कंपनी ने 674 करोड़ का नेट प्रॉफिट 6184 करोड रुपए नेट सेल्स पर किया है, यही प्रदर्शन पिछले साल सितंबर 2023 में कंपनी को 275 करोड़ का नेट प्रॉफिट जो 3674 करोड रुपए का नेट सेल्स हुआ था।

दूसरे तिमाही के मुनाफे को डबल

कंपनी ने अपने दूसरे तिमाही के मुनाफे को डबल और साथ में कुल आय में भी काफी अच्छी बढ़त हासिल की और साथ में Adani Green Energy कंपनी EBITDA 1505 करोड रुपए बढ़ कर 1787 करोड रुपए का हो गया है,EBITDA मार्जिन घटकर 45% से अब 29% पर आ चुका है।

यह भी पढ़े….

IREDA Share का दूसरे तिमाही में जोरदार प्रदर्शन, ब्रोकरेज फर्म ने दिए 27% के रिटर्न के टारगेट

सुजलॉन एनर्जी में गिरावट के बाद भी ब्रोकरेज फर्म से मिले नए टारगेट,पिछले 1 महीने 10% गिरावट

सुजलॉन एनर्जी की कर्ज मुक्त प्रतिस्पर्धी कंपनी को मिला 142 करोड़ का ऑर्डर

मॉर्गन स्टेनली के सुजलॉन एनर्जी के टारगेट बढ़ाए!

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे  निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।

Leave a Comment

Join WhatsApp Group