muhurat trading 2024 stocks: मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए आइसीआइसीआइ डायरेक्ट ब्रोकरेज फर्म ने 3 स्टॉक की BYU करने की सलाह दी है, मुहूर्त ट्रेडिंग 1 नवंबर 2024 को शाम को 6:00 से 7:00 बजे तक नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज शुरू रहेगा।
NCC Ltd
नागार्जुन कंस्ट्रक्शन कंपनी जिसे एनसीसी लिमिटेड कहा जाता है इसके लिए आइसीआइसीआइ डायरेक्ट ने BUY की सलाह देते 275 रुपए से लेकर ₹300 की तय की गई है और इसका जो हाई टारगेट है वह ₹400 का दिया है जिसे 40% रिटर्न मिल सकते है।
PCBL
फिलिप्स कार्बन ब्लैक लिमिटेड जिससे पीसीबीएल नाम से जाना जाता है,इसके लिए आइसीआइसीआइ डायरेक्ट BUY की रेंज 435 रुपए से लेकर 470 रुपए की रखी गई है और इसका टारगेट प्राइस जैसे रुपए प्रति शेयर का रखा है,जिसे 34% के रिटर्न प्राप्त हो सकते हैं।
Tata Power Company Ltd
टाटा समूह की पावर सेक्टर की कंपनी टाटा पावर के लिए आइसीआइसीआइ डायरेक्ट में बाइंग की रेंज 410 रुपए से लेकर 450 रुपए की रखी गई है और इसका हाई टारगेट प्राइस 530 रुपए का रखा है ,जिससे निवेशक 21% की रिटर्न प्राप्त हो सकते हैं।
यह भी पढ़े….
जिओ फाइनेंशियल में गिरावट,BUY, HOLD और SELL को लेकर एक्सपर्ट की क्या राय है?
मॉर्गन स्टेनली के सुजलॉन एनर्जी के टारगेट बढ़ाए!
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।