Afcons Infra कंपनी जो इंजीनियरिंग कंस्ट्रक्शन में काम करती है यह कंपनी भारतीय शेयर मार्केट में नवंबर महीने में ही लिस्ट हुई है, कंपनी के लिए जानकारी के अनुसार कंपनी को 1274 करोड़ का उत्तराखंड में dam बनाने का आर्डर प्राप्त हुआ है।
Afcons Infrastructure Ltd
शापूरजी पल्लोनजी ग्रुप के तहत इस कंपनी को 1959 में स्थापित किया गया है,साल 2023 में इस कंपनी ने 76 प्रोजेक्ट 15 देश में कंप्लीट किए हैं, जिसकी वैल्यू 522 बिलियन की है कि यह कंपनी मरीन एंड इंडस्ट्रियल प्रॉजेक्ट, ट्रांसफर प्रोजेक्ट पर भी काम करती है उसमें हाईवे रोड मीनिंग रिलेटेड इंफ्रास्ट्रक्चर शामिल है साथ में कंपनी हाइड्रो अंडरग्राउंड प्रोजेक्ट पर भी काम करती है उसमें Dam,बैरल,टनल जैसे कामकाज शामिल है।
नवंबर 2024 को शेयर मार्केट में लिस्ट
अफकोंस इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी 4 नवंबर 2024 को शेयर मार्केट में लिस्ट हुई है और इसकी प्राइस बैंड 440 रुपए से लेकर 460 रुपए तक थी,वर्तमान में यह स्टॉक ₹500 पर ट्रेड कर रहा है मतलब लिस्टिंग के बाद स्टॉक ने थोड़ी बहुत तेजी दिखाई है।
उत्तराखंड में 1274 करोड़ का आर्डर
Afcons Infra कंपनी ने दी हुई जानकारी के अनुसार कंपनी को उत्तराखंड में उत्तराखंड प्रोजेक्ट डेवलपमेंट एंड कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन लिमिटेड के तहत सिविल वर्क का HM द्वारा DAM कंस्ट्रक्शन का आर्डर प्राप्त हुआ है जिसकी राशि 1274 करोड़ की है और इसमें 130.6 मीटर हाय कंक्रीट ग्रेविटी DAM का निर्माण करना है।
कंपनी के ऊपर 1576.55 करोड़ का कर्ज
कंपनी का कल मार्केट कैप 18,538.18 करोड़ का है और कंपनी के ऊपर 1576.55 करोड़ का कर्ज भी है, 4 नवंबर लिस्टिंग के ही दिन मध्य प्रदेश से मेट्रो रेलवे कॉर्पोरेशन के तहत 13 स्टेशन के लिए इस Afcons Infra कंपनी को 1006.74 करोड़ के लिए आर्डर प्राप्त हुआ है,जिसको 36 महीने में आर्डर कंपलीट भी करना है।
यह भी पढ़े….
455 से 555 रुपए की तेजी,स्टॉक ने जारी किया 39 रुपए का डिविडेंड !
Honasa Consumer Q2: मामाअर्थ स्टॉक में भारी गिरावट,14.92 करोड़ का घाटा,3 महीने में 20% गिरावट !
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।