बैटरी निर्माण क्षेत्र की Amara Raja Energy कंपनी ने अपने जून 2024 के तिमाही में दम खम दिखाते हुए काफी बढिया प्रदर्शन किया है,कंपनी ने नेट सेल्स के साथ नेट प्रॉफिट में भी काफी अच्छा अब तक का प्रदर्शन किया है,क्योंकि मुनाफे में कंपनी ने इससे पहले दिसंबर 2023 के तिमाही में 239.60 4 करोड़ का मुनाफा हासिल किया था जो अब बढ़कर 244.55 करोड़ का हुआ है।
कंपनी ने जून 2024 के तिमाही में जो प्रदर्शन किया है वह अब तक का सबसे बढ़िया प्रदर्शन कंपनी ने किया है,कंपनी ने नेट सेल्स और नेट प्रॉफिट दोनों में अब तक का सबसे बढ़िया प्रदर्शन दिया है।
वर्तमान जून 2024 तिमाही का प्रदर्शन
तो शुरू में देखते हैं जून 2024 के तिमाही में कंपनी में किस प्रकार का प्रदर्शन किया है तो वहां पर कंपनी ने 3131.19 करोड़ के नेट सेल्स पर 244.55 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया है।
पिछले साल जून 2023 तिमाही का प्रदर्शन
सालाना तौर पर अगर हम पीछे जाए तो जून 2023 के तिमाही में कंपनी ने 2770.70 करोड़ के नेट सेल्स पर 198.65 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया था।
अब तक का सबसे बढ़िया तिमाही का प्रदर्शन
जून 2024 में Amara Raja Energy कंपनी ने जो प्रदर्शन दिया है उसमें अगर हम पिछले जितने भी प्रदर्शन हुए देखे उसमें दिसंबर 2023 के तिमाही में सबसे बढ़िया प्रदर्शन था वहां पर कंपनी ने 2881.06 करोड़ के नेट सेल्स पर 239.64 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया था।
ये भी पढ़े…साल 2024 के ₹1 से कम कीमत वाले शेयर
कंपनी की जानकारी
अमर राजा बैटरीज यह भारत की अमर राजा ग्रुप की एक लीडिंग कंपनी है यह कंपनी वहां निर्माण क्षेत्र के लिए बैटरी बनाने का काम करती है तो उसमें यह कंपनी ब्रांड के तौर पर उभर कर आई है कंपनी के अगर हम कामकाज की बात करें तो यह कंपनी लेड एसिड बैटरीज की मैन्युफैक्चर करने वाली एक लार्जेस्ट कंपनी है, जिसके तहत यह कंपनी पैसेंजर व्हीकल, थ्री व्हीलर, टू व्हीलर, कमर्शियल व्हीकल ,फर्म व्हीकल और होम यूपीएस इनवर्टर के लिए के साथ इंडस्ट्रियल क्षेत्र के लिए भी बैटरी निर्माण का काम करती है।
कंपनी का मार्केट कैप 29,302.36 करोड़
मार्केट में कंपनी की स्थिति काफी मजबूत है क्योंकि कंपनी का मार्केट कैप 29,302.136 करोड़ पर केवल 53.33 करोड़ का ही कर्ज है,साथ में कंपनी के पास 104.47 करोड़ का फ्री कैश फ्लो भी उपलब्ध है, तो कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 32.86% की दर्ज है।
ये भी पढ़े…राधाकिशन दमानी निवेशक कंपनी की बोनस शेयर देने की घोषणा,स्टॉक में तेजी दर्ज
पिछले रिटर्न का प्रदर्शन
वाहन क्षेत्र में इलेक्ट्रिक वाहनों के तेजी के प्रोडक्शन के कारण बैटरी निर्माण क्षेत्र वाली कंपनियों में काफी तेजी में है जिस कारण इस Amara Raja Energy स्टॉक में पिछले 1 साल में 157 परसेंट के रिटर्न तो पिछले 6 महीने में कंपनी ने 80% से अधिक रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।