अंबिका कॉटन एनएसई:कॉटन यार्न का मैन्युफैक्चर करने वाली टेक्सटाइल इंडस्ट्रीज सेक्टर की Ambika Cotton Mills कंपनी ने निवेशकों को हर स्टॉक पर ₹35 का डिविडेंड देने की घोषणा की है और यह कंपनी के ओर से गौर करने वाली बात है कि कंपनी पिछले 5 साल से एक ही महीने में डिविडेंड देती आई है, उसमें से 4 साल तो लगातार कंपनी में ₹35 का डिविडेंड दिया है।
Ambika Cotton Mills Ltd
6 अक्टूबर 1988 में अंबिका कॉटन मिल कंपनी की शुरुआत हुई है यह कंपनी कॉटन यार्न का मैन्युफैक्चर करती है, कंपनी के अगर हम क्लाइंट की बात करें तो कंपनी के 45% के जो प्रोडक्ट है वह एक्सपोर्ट शामिल है तो उसमें अगर हम देश की बात करें तो उसमें जर्मनी के साथ हांगकांग, तुर्की, चीन, कोरिया, सिंगापुर ,इसराइल इजिप्ट जैसे प्रमुख देश शामिल है,कंपनी का मैन्युफैक्चर यूनिट तमिलनाडु के डिंडीगुल के क्षेत्र में स्थित है।
हर स्टॉक पर ₹35 का डिविडेंड
कंपनी में वर्तमान में निवेशकों को हर स्टॉक पर ₹35 का फाइनल के स्वरूप में डिविडेंड देने की घोषणा की है और इसकी रिकॉर्ड डेट 21 सितंबर 2024 की है तो एक्स डेट 20 सितंबर 2024 की है गौर करने वाली बात है कि कंपनी इसी महीने में लगातार पिछले 5 साल से अधिक वर्षों से डिविडेंड देती आई है।
5 साल से एक महीने में दिया डिविडेंड
पिछले 4 साल में तो कंपनी ने ₹35 का ही डिविडेंड इसी सितंबर महीने में दिया है और जिसकी जो एक्स डेट है,वह 20-21 के आसपास ही Ambika Cotton कंपनी ने रखी है, मतलब कंपनी लगातार डिविडेंड देती आई है।
कंपनी के ऊपर वर्तमान में 81.98 करोड़ का कर्ज
Ambika Cotton कंपनी का 52 वीक हाई लेवल 2180 रुपए का तो 52 वीक लो लेवल 1400 रुपए का वर्तमान में दर्ज है, कंपनी के ऊपर वर्तमान में 81.98 करोड़ का कर्ज है, तो कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 50.17% की दर्ज है,कंपनी का कुल मार्केट कैप 1044.96 करोड़ का है, तो पिछले 6 महीने में इस स्टॉक में 20% से अधिक रिटर्न भी दिए हैं।
ये भी पढ़े…
BEML Dividend news: सरकारी कंपनी ने अपने डिविडेंड को 3 गुना बढ़ाया
आईटी सेक्टर की मजबूत कंपनी ने जारी किया 4 स्टॉक पर 1 बोनस शेयर
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।
स्टॉक मार्केट की लेटेस्ट न्यूज, आईपीओ,बोनस,डिविडेंड, तो ऐसी ही जानकारी सबसे पहले पाने के लिए ऊपर दिए गए फ्री व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करना ना भूलिए।