Anand Rathi Wealth news nse: आनंद राठी वेल्थ लिमिटेड जो फाइनेंस कंपनी है उसने अपने दूसरे तिमाही के रिजल्ट पेश किए हैं रिजल्ट में काफी अच्छे आंकड़े पेश किया और अब कंपनी ने डिविडेंड की भी घोषणा कर दी गई है।
कंपनी की कामकाज
भारत में नॉन बैंक वेल्थ सॉल्यूशन करने वाली आनंद राठी वेल्थ यह कंपनी एक लीडिंग कंपनी है, जिसके तहत यह कंपनी म्युचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूशन, एसेट मैनेजमेंट के साथ प्राइवेट वेल्थ कैटरिंग करने का भी काम करती है।
Anand Rathi Wealth Q2 Results
सितंबर 2024 के दूसरी तिमाही के रिजल्ट पेश किए हैं यहां पर Anand Rathi Wealth कंपनी ने ऑपरेटिंग रेवेन्यू में 234.11 करोड़ हासिल किया है और यहां पर नेट प्रॉफिट कंपनी का 75.06 करोड़ का हुआ है, अगर समान वर्ष में अगर हम पीछे जाए तो सितंबर 2023 में कंपनी ने ऑपरेटिंग रेवेन्यू 175.34 करोड़ के थे और नेट प्रॉफिट 56.65 करोड़ के थे, मतलब कंपनी ने दोनों तरफ से ही काफी अच्छी ग्रोथ हासिल की है।
anand rathi dividend 2024
साल 2024 का यह दूसरा डिविडेंड है,पहले डिविडेंड Anand Rathi Wealth कंपनी ने जून 2024 के महीने में 9 रूपए प्रति शेयर का फाइनल के स्वरूप में डिविडेंड दिया था और अब कंपनी ने 7 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड देने की घोषणा की है और इसकी एक्स डेट और रिकॉर्ड डेट 18 अक्टूबर 2024 की रखी गई है।
पिछले 1 साल में 111% के रिटर्न
Anand Rathi Wealth कंपनी का डिविडेंड यील्ड 0.35% का, तो प्रमोटर में हिस्सेदारी 48.09% की है, तो पिछले 1 साल में 111% के रिटर्न, पिछले 3 साल में 90% रिटर्न दिए है,कंपनी का मार्केट कैप 16,770.17 करोड़ का है।
यह भी पढ़े….
सुजलॉन एनर्जी ने जिंदल कंपनी के साथ विंड पावर की डील
कंस्ट्रक्शन कंपनी को महाराष्ट्र से मिला 2090 करोड़ का ऑर्डर
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।