भारत सरकार द्वारा 23 जुलाई 2024 को बजट पेश होने वाला है उससे पहले मोतीलाल ब्रोकरेज फर्म ने Angle One Share को खरीदारी करने की सलाह देते हुए 50% के रिटर्न के टारगेट दिए हैं ब्रोकरेज फर्म ने प्रति स्टॉक 3400 के टारगेट दिए हैं।
मोतीलाल ओसवाल ब्रोकरेज फर्म का मानना है,Angle One Share को 3400 रुपए का टारगेट निर्धारित किया है जिससे निवेशकों को 50% मुनाफा जो कम समय में मिल सकता है।
Angel One Share के बारे में
8 अगस्त 1996 में एमबीएल सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड के नाम से इस कंपनी की शुरुआत की गई थी, वर्तमान में यह कंपनी फाइनेंस में स्टॉक ब्रोकिंग के सेक्टर में काम करती है, कंपनी ने भारतीय शेयर मार्केट में क्लाइंट के तौर पर एंजल ब्रोकिंग एक ब्रांड के तौर पर उबर कर आई है, तो उसमें कंपनी एडवाइजरी सर्विस, मार्जिन फंडिंग,लोन अगेंस्ट स्टॉक,इक्विटी ट्रेडिंग, कमोडिटी ट्रेडिंग, म्यूचुअल फंड निवेश, बीमा का भी सर्विस देने का काम करती है।
मोतीलाल ब्रोकरेज फर्म के टारगेट
स्टॉक मार्केट में इस स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल 3896 रुपए का है,तो 52 वीक लो लेवल 1,452 रुपए का है, वर्तमान में यह स्टॉक 2243.85 रुपए पर ट्रेड कर रहा है और मोतीलाल ओसवाल ब्रोकरेज फर्म इसे 3400 प्रति शेयर के टारगेट तय किया है, कंपनी की वित्तीय स्थिति और बढ़ते निवेशकों की संख्या जिस कारण कंपनी की ग्रोथ काफी अच्छी हो रही है जिस कारण ब्रोकरेज फर्म ने टारगेट इस स्टॉक को दिए हैं।
बजट 2024 का असर
भारत सरकार द्वारा 23 जुलाई 2024 को बजट पेश होने वाला है उसे दौरान सरकार इंफ्रा,रेल,ग्रीन एनर्जी और डिजिटल इंडिया के साथ एग्रीकल्चर के क्षेत्र के लिए वित्तीय घोषणा करने के कारण मार्केट में अच्छी खासी तेजी हो सकती है और इसका अधिकतर लाभ है वह Angel one Share को होने वाला है।
स्टॉक के रिटर्न की जानकारी
Angel One Share का कुल मार्केट कैप 20,214.41 करोड़ का,तो कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 38.21% की दर्ज है, तो पिछले 1 साल में इस स्टॉक में 31% के रिटर्न पिछले 6 महीने में 42% की गिरावट भी दर्ज की है लेकिन कंपनी ने पिछले 5 साल में 50% की रिटर्न भी प्राप्त करके दिए हैं।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।
ये भी पढ़े…
साल 2024 के ₹1 से कम कीमत वाले शेयर
Tata Power Share Price Target 2024,2025,2026,2030