Asian paints net profit loss: दिग्गज पेंट बनाने वाली कंपनी की दूसरे तिमाही के मुनाफे में 42% की गिरावट,कंपनी ने गिरावट कारण बताया !

Asian paints Q2: भारत की पेंट का निर्माण करने वाली दिग्गज कंपनी एशियन पेंट्स ने अपने दूसरे तिमाही के कुल मुनाफे में 42% की भारी गिरावट दर्ज हुई है,कंपनी की और से गिरावट का कारण बताया है और साथ में कंपनी ने डिविडेंड देने की भी घोषणा की है।

Asian paints Q2 results

कंपनी ने अपने सितंबर 2024 के रिजल्ट्स में कुल इनकम 6868.307 करोड़ का हुआ है और वहां पर Asian paints कंपनी ने 602.31 करोड़ का कुल मुनाफा हासिल किया है जो पिछले चार वित्त वर्षों से सबसे बुरा प्रदर्शन है, क्योंकि सितंबर 2023 के समान वर्ष में कुल इनकम 7,342.22 करोड़ की हुई थी और वहां पर कंपनी ने 1160.25 करोड़ का कुल मुनाफा हासिल किया था मतलब कंपनी ने 42% की कुल मुनाफे में गिरावट देखी गई है।

कंपनी ने गिरावट कारण बताया

Asian paints कंपनी के दूसरे तिमाही में 44% की गिरावट मुनाफे में दर्ज हुई है,इसलिए कंपनी के एमडी,सीईओ अमित सिंगले कहां की जो गिरावट लेकर आई है, वह भारत में कहीं ऐसे राज्य हैं जहां पर भारी बारिश और बाढ़ के कारण कंपनी के बिक्री में कमी आई हैं।

4.25 रुपए का डिविडेंड देने की घोषणा

साल 2024 में जून महीने में Asian paints कंपनी ने फाइनल के स्वरूप में 28.15 रुपए का डिविडेंड दिया था और अब कंपनी ने 4.25 रुपए का डिविडेंड देने की घोषणा की और इसकी एक्स और रिकॉर्ड डेट 19 नवंबर 2024 की रखी गई है और साथ में 28 नवंबर 2024 तक शेयरधारकों के डिमांड अकाउंट में यह पैसे भेज दिए जाएंगे।

यह भी पढ़े….

Suzlon Energy CEO: सुजलॉन एनर्जी के CEO ने दिया इस्तीफा,पिछले 1 महीने में 20% गिरावट

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स को मिले 500 करोड़ के ऑर्डर,ऑर्डर बुक 8194 करोड,ब्रोकरेज फर्म के टारगेट बढ़ाए !

टाटा समूह के स्टॉक को मोतीलाल ओसवाल ने दी खरीदारी की सलाह,दिए बड़े टारगेट

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे  निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।

Leave a Comment

Join WhatsApp Group