ग्लोबल सॉल्यूशन प्रोवाइडर में ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन करने वाले Bajel Projects कंपनी को महाराष्ट्र के नवी मुंबई से गैस सबस्टेशन बनाने का आर्डर प्राप्त हुआ है और साथ में यह कंपनी की है जो वित्तीय स्थिति है वह भी ठीक-ठाक ही जाएगी क्योंकि कंपनी के ऊपर केवल 135.87 करोड़ का कर्ज है तो फ्री कैश में 153.38 करोड़ की राशि उपलब्ध भी है।
Bajel Projects Ltd कंपनी के बारे में,
Bajel projects limited जो पावर इंफ्रास्ट्रक्चर में एक भारत की लीडिंग कंपनी है, इस कंपनी का मैन्युफैक्चरर प्लांट महाराष्ट्र पुणे के रंजनगांव में स्थित है, तो कंपनी वर्तमान में 4 बिजनेस सेगमेंट में काम करती है उसमें पहले पावर ट्रांसमिशन, दूसरा पावर डिस्ट्रीब्यूशन और तीसरा इंटरनेशनल EPC के साथ मोनोपोल्स पर भी कंपनी काम करती है।
महाराष्ट्र के नवी मुंबई से गैस सबस्टेशन का आर्डर
Bajel projects कंपनी की मिली हुई जानकारी के अनुसार कंपनी को महाराष्ट्र के नवी मुंबई से गैस इंस्टालेटेड सबस्टेशन का आर्डर प्राप्त हुआ है असल में यह आर्डर 220/33KV का है और यह आर्डर डाटा सेंटर सर्विस प्रोवाइडर के तौर पर डिजाइन और construction के तहत यह आर्डर कंपनी को प्राप्त हुआ है।
मार्केट कैप 2,961.17 करोड़
कंपनी का कुल मार्केट कैप 2,961.17 करोड़ का है और कंपनी की प्रमोटर में हिस्सेदारी 62.72% की है, अगर हम दिसंबर 2023 में यही हिस्सेदारी 62.85% की थी जो थोड़ी बहुत इसमें कमी पाई गई है, कंपनी वर्तमान में कर्ज मुक्त ही है, क्योंकि Bajel projects कंपनी के ऊपर 135.87 का करोड़ का कर्ज है,पर कंपनी के पास 153.38 का फ्री कैश फ्लो भी उपलब्ध है।
यह भी पढ़े….
Avantel Share को सितंबर महीने में मिले 3 आर्डर,भारत इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी का ऑर्डर भी शामिल
4712.1% बंपर मल्टीबैगर रिटर्न देने वाले स्टॉक को राजस्थान से मिला 675 करोड़ का ऑर्डर
आईटी कर्ज मुक्त कंपनी का हर स्टॉक पर 40 रुपए का डिविडेंड
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।