Bel share nse news: डिफेंस सेक्टर की भारत सरकार के अधीन काम करने वाली भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड कंपनी को मोतीलाल ओसवाल ब्रोकरेज फर्म ने अपडेट देते हुए नए टारगेट देते हुए खरीदारी करने की सलाह दी है इस स्टॉक की वित्तीय स्थिति के साथ दूसरे तिमाही का प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहा है।
bel share q2 results
दूसरे तिमाही में Bel share कंपनी का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है, कंपनी ने 4,583.41 करोड़ के नेट सेल्स पर 1091.27 करोड़ का नेट प्रॉफिट हासिल किया है, जो पिछले तिमाही से कंपनी ने 38% से अधिक की ग्रोथ नजर आई है।
मोतीलाल ओसवाल में इसे अपग्रेड किया
वर्तमान में कंपनी का 52 वीक हाई लेवल है वह 340.35 रुपए का तो 52 वीक लो लेवल 132.15 रुपए का है, वर्तमान में स्टॉक 380 रुपए से लेकर 290 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहे हैं,मोतीलाल ओसवाल में इसे अपग्रेड करते हुए 360 रुपए प्रति स्टॉक के टारगेट निर्धारित किए हैं, जो 52 वीक हाई लेवल से भी अधिक के हैं।
पिछले 1 साल में 117% की रिटर्न
रिटर्न के मामले में इस Bel share कंपनी ने निवेशकों को बिल्कुल भी निराश नहीं किया है, पिछले 5 साल में 48% की रिटर्न, पिछले 3 साल में 62% की रिटर्न, तो पिछले 1 साल में 117% की रिटर्न,तो पिछले 6 महीने में 25% के रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं।
यह भी पढ़े….
मुकुल अग्रवाल ने फर्टिलाइजर्स कंपनी के 15 लाख शेयर खरीदे,पोर्टफोलियो में किया नए स्टॉक को शामिल
Suzlon Energy Q2 Results update: के बाद Expert की BUY, HOLD और SELL को लेकर राय ?
जिओ फाइनेंशियल को बिज़नेस लेकर मुकेश अंबानी ने दी बड़ी अपडेट
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।