BEML share nse: बीएमएल लिमिटेड कंपनी कंस्ट्रक्शन क्षेत्र में काम करने वाली है इस कंपनी को चेन्नई मेट्रो रेल की तरफ से 2501 करोड़ का आर्डर प्राप्त हुआ है, साथ में इस कंपनी ने पिछले एक साल में 71% के अच्छे रिटर्न प्राप्त करके भी दिए हैं कंपनी की मजबूत स्थिति के कारण यह स्टॉक काफी तेजी भी दर्ज है।
BEML Ltd
भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड नाम से इस कंपनी की शुरुआत मई 1964 में हुई है और यह भारत सरकार के पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग में काम करने वाली कंपनी है,कंपनी का जो कामकाज है वह अलग-अलग क्षेत्र से कंपनी डिफेंस और एयरोस्पेस पर भी काम करती है मीनिंग कंस्ट्रक्शन के साथ कंपनी रेल मेट्रो के क्षेत्र में भी काम करती है।
BEML share Q2
BEML share कंपनी साल 2024 और 25 के वित्त वर्ष के पहले तिमाही में कंपनी ने 70 करोड़ का घाटा पेश किया था लेकिन सितंबर 2024 में कंपनी फिर से से मुनाफा दर्ज करते हुए 51.41 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया है।
फाइनल के स्वरूप में तीन गुना डिविडेंड
सितंबर 2024 में BEML share कंपनी ने पहली बार फाइनल के स्वरूप में तीन गुना डिविडेंड भी दिया है कंपनी ने इस पर 15.5 रुपए का डिविडेंड दिया है जो पिछले डिविडेंड से तीन गुना बड़ा भी है इस दौरान इस स्टॉक ने पिछले एक साल में 70% के रिटर्न तो पिछले 3 साल में 30% से अधिक के रिटर्न भी प्राप्त करके दिए हैं।
कंपनी को 2501 करोड़ का आर्डर
कंपनी ने अपने एक्सचेंज फाइल द्वारा जारी किया है कि कंपनी को 2501 करोड़ का आर्डर चेन्नई मेट्रो रेल लिमिटेड से प्राप्त हुआ है इसे मैं कंपनी को डिजाइन मैन्युफैक्चरर सप्लाई के साथ टेस्टिंग और मेंटेनेंस का भी कंट्रास्ट 15 साल का प्राप्त हुआ है।
यह भी पढ़े….
जेएम फाइनेंशियल ने Suzlon सहित 5 अन्य स्टॉक को खरीदारी की सलाह,BUY की रेटिंग,50% रिटर्न टारगेट !
Kotyark industries कंपनी को 564 करोड़ का बड़ा ऑर्डर,पिछले 3 साल में 128% के रिटर्न !
3 रुपए से अब 53 रुपए का डिविडेंड,स्टॉक में रॉकेट जैसी तेजी !
सरकारी कंपनी को मिला 246.78 करोड़ का ऑर्डर,दूसरे तिमाही में घाटे से मुनाफा !
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।