bharat electronics share price nse: भारत सरकार के नवरत्न में शामिल भारत इलेक्ट्रॉनिक्स को 500 करोड़ के ऑर्डर प्राप्त हुए हैं,इसकी जानकारी स्टॉक एक्सचेंज द्वारा दी गई है और फाइनेंशियल ईयर में कंपनी के पास अब 8194 वाले करोड़ के आर्डर है, साथ में अब ब्रोकरेज फर्म ने टारगेट बढ़ाए है।
500 करोड़ के आर्डर की जानकारी
bharat electronics कंपनी ने दी हुई जानकारी के अनुसार फाइनल वित्त वर्ष में कंपनी के पास 8194 करोड़ के आर्डर प्राप्त हुए हैं, लास्ट मंथ में कंपनी को अलग-अलग कस्टमर से 500 करोड़ के आर्डर मिले हैं जिसमें लेजर रेंज फाइंडर,कम्युनिकेशन इक्विपमेंट, वेसल कम्युनिकेशन सपोर्ट सिस्टम के साथ टेस्ट इक्विपमेंट गंस और स्पेयर्स सर्विस के लिए यह आर्डर मिले हैं।
1 साल का 114% का रिटर्न
साल 2024 के लिए अपडेट की बात करें तो साल 2024 में अब तक तीन बार डिविडेंड दे चुकी है और bharat electronics कंपनी के पिछले 1 साल का 114% का रिटर्न है और फ्री कैश में 10,968.10 करोड़ की हुई है।
अब ब्रोकरेज फर्म ने टारगेट बढ़ाए
एचडीएफसी सिक्योरिटीज में इसे 6 से 9 महीने के लिए 340 रुपए के टारगेट दिए हैं,तो मोतीलाल ओसवाल ने भी इसे BUY की रेटिंग देती हुई 360 रुपए के,तो प्रभु लाल दास मार्केट एक्सपोर्ट ने 340 रुपए के ही टारगेट दिए हैं।
यह भी पढ़े….
सुजलॉन स्टॉक को लेकर एक्सपर्ट की सलाह की जानकारी,पिछले 1 महीने गिरावट 2%
डिफेंस स्टॉक को 317 से 340 रुपए के 6 महीने के एचडीएफसी सिक्योरिटी के टारगेट
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।