Bharat Electronics:डिफेंस कंपनी को मिला 695 करोड़ का ऑर्डर,ऑर्डर बुक अब 5,920 करोड़,स्टॉक पर रखे नजर

डिफेंस सेक्टर के लिए काम करने वाली इंडस्ट्रियल इक्विपमेंट कंपनी Bharat Electronics (भारत इलेक्ट्रॉनिक्स) शेयर को वर्तमान में 695 करोड़ के आर्डर प्राप्त हुए हैं और साथ में अब इस वित्त वर्ष में कंपनी के पास ऑर्डर बुक 5920 करोड़ की हो चुकी है वह साथ में इस स्टॉक की जो फ्री कैश फ्लो है, वह भी 8000 करोड़ से बढ़कर अब 10,968.10 करोड़ की हुई है।

कंपनी के पास 10,968.10 करोड़ का फ्री कैश फ्लो

किसी भी Bharat Electronics कंपनी को अपने कर्ज को कम करने के लिए सालों या दशक भी लग जाते हैं लेकिन यह कंपनी वर्तमान में पूरी तरह से कर्ज मुक्त होने के साथ कंपनी के पास 10, 968.10 करोड़ का फ्री कैश अवेलेबल है मतलब कंपनी की वित्तीय स्थिति कितनी मजबूत है, इस कैश फ्लो से जानकारी मिलती है।

कंपनी को अब 695 करोड़ का नया ऑर्डर

करंट फाइनेंशियल साल 2024 और 25 के वित्त वर्ष में कंपनी के कुल ऑर्डर बुक अब 5,920 करोड़ की हुई है और कंपनी को अब 695 करोड़ का नया ऑर्डर प्राप्त हुआ है जिसमें कॉम्बैट मैनेजमेंट सिस्टम, कम्युनिकेशन इक्विपमेंट और स्पेयर सर्विसेज जैसे कामकाज शामिल है।

पिछले 1 साल में 128% के रिटर्न

कंपनी पिछले 1 साल में 128% के रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं और साथ में इस Bharat Electronics कंपनी का 52 वीक हाई लेवल 340 रुपए का तो 52 वीक लो लेवल 127 रुपए का वर्तमान में दर्ज और साल 2024 में कंपनी में अपने निवेशकों को तीन बार डिविडेंड दे चुकी है और साथ में इस कंपनी ने जून 2024 के पहले तिमाही में तिमाही में नेट प्रॉफिट में 47% की ग्रोथ भी हासिल की है, जिस कारण निवेशकों के लिए यह स्टॉक पसंदीदा बन गया है।

ये भी पढ़े

साल 2024 के ₹1 से कम कीमत वाले शेयर

Ola Electric Share Price Target 2024,2025,2026,2030

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे  निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।

स्टॉक मार्केट की लेटेस्ट न्यूज, आईपीओ,बोनस,डिविडेंड, तो ऐसी ही जानकारी सबसे पहले पाने के लिए ऊपर दिए गए फ्री व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करना ना भूलिए।

Leave a Comment

Join WhatsApp Group