भारत इलेक्ट्रॉनिक्स जो डिफेंस क्षेत्र के लिए इक्विपमेंट बनाने का काम करती है,इस स्टॉक की वर्तमान में आर्डर जो 7,075 करोड़ की हो गई है और वर्तमान में Bharat Electronics कंपनी को कोचिंग शिपयार्ड कंपनी के लिए 1,155 करोड़ का आर्डर प्राप्त हुआ है और साथ में है स्टॉक में भले ही वर्तमान में पिछले एक हफ्ते से तीन परसेंट की गिरावट दर्ज हुई है लेकिन पिछले कुछ सालों से इस स्टॉक में निवेशकों को दमदार रिटर्न प्राप्त करके भी दिए हैं।
कंपनी की तरफ से 1155 करोड़ का आर्डर
कंपनी ने अपने एक्सचेंज फाइल द्वारा जारी किया है कि Bharat Electronics कंपनी को कोचिंग शिपयार्ड कंपनी है जो शिप बिल्डिंग और शिप रिपेयर का काम करती है उसे bel कंपनी की तरफ से 1155 करोड़ का आर्डर प्राप्त हुआ है मिली जानकारी के अनुसार यह आर्डर मल्टी फंक्शन रडार का डिजाइन और मैन्युफैक्चर करने का यह काम कंपनी को प्राप्त हुआ है।
कंपनी के पास तीन उपलब्धियां
वर्तमान में कंपनी के पास तीन उपलब्धियां शामिल है कंपनी की पहली उपलब्धि है कंपनी का मार्केट कैप अब 2 लाख के ऊपर हुआ है और साथ में कंपनी के पास जो फ्री कैश है उसमें अब 10,968.10 करोड़ की हुई है और साथ में कंपनी के पास 7,075 करोड़ की ऑर्डर बुक भी इसमें शामिल है।
पिछले 1 साल में 113 परसेंट से अधिक रिटर्न
Bharat Electronics कंपनी का 52 वीक हाई लेवल 340.50 रुपए का, तो 52 वीक लो लेवल 127 रुपए का वर्तमान में दर्ज है,इस स्टॉक में पिछले 6 महीने में 51% के रिटर्न,तो पिछले 1 साल में 113 परसेंट से अधिक रिटर्न भी प्राप्त करके दिए हैं।
ये भी पढ़े…70 रुपए के नीचे स्टॉक को मिला 1,057.3 करोड़ का ऑर्डर,1 महिने में 16% गिरावट पर अब तूफानी तेजी
कर्ज मुक्त फर्टिलाइजर कंपनी का हर स्टॉक पर 16.50 रुपए का डिविडेंड
अधिग्रहण को लेकर Suzlon Energy ने दी नई जानकारी,निवेशकों के लिए खबर जरूरी
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।
स्टॉक मार्केट की लेटेस्ट न्यूज, आईपीओ,बोनस,डिविडेंड, तो ऐसी ही जानकारी सबसे पहले पाने के लिए ऊपर दिए गए फ्री व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करना ना भूलिए।