टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की Bondada Engineering share कंपनी को महाराष्ट्र से 1132 करोड़ का आर्डर प्राप्त हुआ है इससे पहले भी कंपनी को 468 करोड़ का जो आर्डर है वह सितंबर महीने में प्राप्त हुआ था।
Bondada Engineering Ltd
टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर में काम करने वाली कंपनी बोनांदा इंजीनियरिंग कंपनी की शुरुआत 29 मार्च 2012 को हुई है और यह कंपनी आंध्र प्रदेश से रजिस्टर्ड कंपनी है कंपनी के कामकाज की बात करें तो यह कंपनी टेलीकॉम टावर ऑपरेटिंग में ऑपरेशन के साथ मेंटेनेंस करने के साथ इस क्षेत्र में लगने वाले पावर इक्विपमेंट और पोल्स और टॉवर्स का सप्लाई करने का भी काम करती है।
महाराष्ट्र से 1,132 करोड़ का आर्डर
Bondada Engineering कंपनी को 27 सितंबर 2024 को ग्रीन एनर्जी की तरफ से 468 करोड़ का आर्डर सोलर पावर जेनरेशन प्लांट के लिए मैटेरियल सप्लाई का आर्डर प्राप्त हुआ है जो कंपनी को 12 महीने में पूरा भी करना है,अब कंपनी ने जारी की हुई जानकारी के अनुसार कंपनी को वर्तमान में महाराष्ट्र से महाराष्ट्र स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड की तरफ से 1132 करोड़ का आर्डर प्राप्त हुआ है।
एक साल में 1371% के मल्टीबैगर रिटर्न
कंपनी का पिछले 3 साल का रेवेन्यू ग्रोथ 37.20% का दर्ज है, तो इस दौरान Bondada Engineering कंपनी ने पिछले 3 साल में 172% के रिटर्न तो पिछले एक साल में 1371% के मल्टीबैगर रिटर्न भी प्राप्त करके दिए हैं, कंपनी के ऊपर केवल 7.57 करोड़ का ही कर जाए तो कंपनी का कोई मार्केट कैप 656.22 करोड़ का है तो कंपनी के प्रमोटर में हिस्सेदारी 63.33% की है।
यह भी पढ़े….
सुजलॉन एनर्जी ने जिंदल कंपनी के साथ विंड पावर की डील
कंस्ट्रक्शन कंपनी को महाराष्ट्र से मिला 2090 करोड़ का ऑर्डर
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।