Cams Share Dividend: डिपॉजिटरी सर्विस का बिजनेस करने वाली कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विस लिमिटेड कंपनी इस साल 2024 का पांचवा डिविडेंड देने की घोषणा की है और साथ में इस बार कंपनी एक साथ 2 डिविडेंड देने वाली है, जिसमें स्पेशल डिविडेंड भी शामिल है, कंपनी की वित्तीय स्थिति काफी अच्छी है, क्योंकि कंपनी पूरी तरह से कर्ज मुक्त है।
Computer Age Management Services Ltd कंपनी की जानकारी
मद्रास तमिल नाडु में इस कंपनी की शुरुआत 25 में 1988 में कंप्यूटर एक मैनेजमेंट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड नाम से की गई थी वर्तमान में यह कंपनी के सर्विसेज की बात करें तो यह तो यह कंपनी म्युचुअल फंड, लोन अगेंस्ट म्युचुअल फंड,अकाउंट एग्रीगेटर, सेंट्रल रिकॉर्डर एजेंसी, केवाईसी सर्विसेज, इंश्योरेंस कंपनी पेमेंट जैसे शामिल है।
दूसरे तिमाही में अच्छा प्रदर्शन
Cams Share कंपनी ने जुलाई से लेकर अगस्त तक जो दूसरे तिमाही के नतीजे पेश किए हैं वहां पर कंपनी ने कुल आय में 34.10% की ग्रोथ,तो प्रॉफिट नेट प्रॉफिट में भी 41.59% की ग्रोथ हासिल की है, पिछले 6 महीने में इस स्टॉक में 80% के रिटर्न भी प्राप्त करके दिए हैं।
डिविडेंड की विस्तार से जानकारी
कंपनी साल 2024 का पांचवा डिविडेंड देने जा रही है,इससे पहले फरवरी 2024 में 12 रुपए का डिविडेंड,जुलाई 2024 में 16.50 रुपए का डिविडेंड,अगस्त 2024 में 11 रुपए का डिविडेंड फिर अब नवंबर 2024 में कंपनी में 1 साथ 2 डिविडेंड देने की घोषणा की है।
जिसमें इंटिरिम डिविडेंड 14.50 रुपए का है,तो स्पेशल डिविडेंड Cams Share कंपनी 10.50 रुपए का देने जा रहा है इस दोनों की डिविडेंड की जो एक्स डेट और रिकॉर्ड डेट वह 8 नवंबर 2024 की तय की गई है।
यह भी पढ़े….
जियो ऐप के जरिए,अब 10 रुपये में सोना खरीदे !
जिओ फाइनेंशियल में गिरावट,BUY, HOLD और SELL को लेकर एक्सपर्ट की क्या राय है?
मॉर्गन स्टेनली के सुजलॉन एनर्जी के टारगेट बढ़ाए!
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।