मुकुल अग्रवाल भारतीय शेयर मार्केट के एक सफल निवशेक है, उन्होंने टायर का बिजनेस करने वाली ceat share कंपनी में निवेश किया हुआ है, उस कंपनी ने शेयरधारकों को हर स्टॉक पर ₹30 का डिविडेंड देने की घोषणा की है पिछले साल भी इस कंपनी ने निवेशकों को डिविडेंड दिया था, लेकिन रिटर्न के मामले में इस कंपनी में इतने अच्छे रिटर्न नहीं दिए हैं।
मुकुल अग्रवाल का निवेश
मुकुल अग्रवाल जी Ceat share कंपनी में जुन 2023 में 1.24% की हिस्सेदारी खरीदी थी और अब जून 2024 के अनुसार यह हिस्सेदारी 1.24% की है और इसकी वर्तमान की वैल्यू 133.78 करोड़ की है।
डिविडेंड की घोषणा: निवेशकों के लिए बड़ी खुशी
जो निवेशक कंपनी को लेकर लंबे समय के लिए निवेश की योजना बनाते हैं उनके लिए यह डिविडेंड एक बड़ा योगदान और तौफे की तरह काम करता है तो साल 2023 में भी पूरे साल में इस स्टॉक में जून महीने में ₹12 का डिविडेंड निवेशकों को दिया था।
हर स्टॉक पर 30 रुपए का डिविडेंड
साल 2024 में कंपनी ने अपने डिविडेंड में बढ़त करते हुए हर स्टॉक पर ₹30 का डिविडेंड देने की घोषणा की है और इसकी जो एक्स डेट है, वह 9 अगस्त 2024 की रखी गई है तो रिकॉर्ड डेट भी 9 अगस्त 2024 की है।
कंपनी की प्रोफ़ाइल
कंपनी की शुरुआत 1958 में हुई है और टायर ब्रैंड में भारत की लीडिंग कंपनी के तौर पर उभर कर आई है, कंपनी के अगर हम टायर ट्यूब का मैन्युफैक्चर करने का काम करती है और उनके जो प्रोडक्ट है वह पैसेंजर कार टायर्स, टू व्हीलर टायर, ट्रक बस रेडियल टायर्स,ऑफ हाईवे टायर,लाइट कमर्शियल व्हीकल टायर के लिए बनाए जाते हैं।
मार्केट कैप और वित्तीय स्थिति
कंपनी का कुल मार्केट कैप 10,822.42 करोड़ है, तो कंपनी का डिविडेंड यील्ड 1.12% का है और कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 47.21% की है, तो कंपनी के ऊपर 1592.97 करोड़ का कर्ज भी है, कंपनी की वित्तीय स्थिति अच्छी है लेकिन कंपनी के ऊपर थोड़ा बहुत कर्जा भी है, जिसे कंपनी पूरा तरह से धीरे-धीरे कम करती है, तो इसकी वित्तीय स्थिति और अधिक मजबूत होने में मदद मिलेगी।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।
साल 2024 के ₹1 से कम कीमत वाले शेयर
ये भी पढ़े…