Ceigall India यह कंपनी कंस्ट्रक्शन का काम करती है,भारतीय शेयर मार्केट में BSE और NSE पर 8 अगस्त 2024 को लिस्ट हुई है,अब कंपनी के तरफ से खबर आई है कि कंपनी को 1042 करोड़ का प्राप्त हुआ है, आईपीओ में इसका प्राइस बैंड 380 रूपये से 401 रूपये रखा था,स्टॉक मार्केट में लिस्ट होने के बाद 425 रुपए का हाइ लेवल भी बनाया है।
Ceigall India कंपनी के बारे में,
Ceigall Builders Private Limited के नाम से इस कंपनी की शुरुआत पंजाब लुधियाना में 8 जुलाई 2002 को हुई है और यह कंपनी रजिस्टर्ड भी पंजाब से यही है कंपनी के कामकाज के बात करें तो यह कंपनी इंफ्रास्ट्रक्चर में कंस्ट्रक्शन का अधिकतर काम करती है तो उसमें कंपनी ब्रिज फ्लाईओवर रोड रेलवे और ब्रिज हाईवे एक्सप्रेसवे रनवेज के साथ कंपनी मल्टीलाइन हाईवे प्रोजेक्ट पर भी काम करती है कंपनी के जो कामकाज के क्षेत्र है वह अधिकतर हरियाणा पंजाब उत्तर प्रदेश हिमाचल प्रदेश राजस्थान जम्मू कश्मीर झारखंड महाराष्ट्र और बिहार जैसे राज्य शामिल है।
जुलाई 2024 तक का कामकाज
Ceigall India अभी-अभी मार्केट में लिस्ट हुई कंपनी को मिला 1042 करोड़ का ऑर्डरकंपनी ने जुलाई 2024 तक अब तक 24 रोड हाईवे प्रोजेक्ट सफलतापूर्वक पूरे किए हैं और साथ में कंपनी ने EPC से 16 प्रोजेक्ट भी पूरे किए है,वर्तमान में कंपनी के पास 18 प्रोजेक्ट शामिल है तो उसमें कंपनी के जो कामकाज है उसमें ब्रिज फ्लावर, रेल ओवर ब्रिज, टनल एक्सप्रेसवे, रनवे,मेट्रो प्रोजेक्ट और मल्टी लाइन हाईवे जैसे प्रोजेक्ट शामिल है।
Ceigall India आईपीओ की जानकारी
कंपनी का आईपीओ जो 1 अगस्त 2024 को शुरू हुआ था और 5 अगस्त 2024 को बंद हुआ था और 8 अगस्त 2024 में यह शेयर मार्केट में स्टॉक BSE और NSE पर लिस्ट हुआ है,इस आईपीओ का साइज 1252.66 करोड़ का था और यह जो आईपीओ था वह 31.26 बार सब्सक्रिप्शन हुआ था।
कंपनी को मिला 1042 करोड़ का ऑर्डर
अभी-अभी मिली जानकारी के अनुसार Ceigall India अभी-अभी मार्केट में लिस्ट हुई कंपनी को मिला 1042 करोड़ का ऑर्डर कंपनी ने जानकारी दी है कि कंपनी को भुवनेश्वर मेट्रो प्रोजेक्ट और कानपुर में सेंटर बस टर्मिनल का 1042 करोड़ का डेवलपमेंट का आर्डर प्राप्त हुआ है, स्टॉक मार्केट में लिस्ट होने के बाद इस स्टॉक में 425 रुपए का हाई लेवल भी बना है वर्तमान में यह स्टॉक ₹400 के आसपास ट्रेड कर रहा है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।
READ MORE…Solex Energy: सोलर के एक साथ 2 ऑर्डर मिले,पिछले 6 महीने में 150% रिटर्न