रिन्यूएबल एनर्जी की बढ़ती डिमांड से सस्ते स्टॉक दे सकते है अच्छे रिटर्न,पहले ही दे चुके बंपर रिटर्न

भारत के सहित विश्व में कई ऐसे देश हैं जो अब रिन्यूएबल एनर्जी को अपना रहे हैं सरकारी नीतियां भी इस एनर्जी के सेक्टर में आने वाली कंपनियों को मदद कर रही है, जिस कारण इस छोटे कंपनियों में भी अच्छी खासी तेजी नजर आ रही है,तो कुछ हम ऐसे एनर्जी के सेक्टर की कंपनियों की जानकारी लेने वाले हैं जिनकी डिमांड वर्तमान सहित भविष्य में भी बहुत होने वाली है।

Suzlon Energy Ltd

सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड यह कंपनी विंड टरबाइन का इंफ्रा,निर्माण और इसका मेंटेनेंस का भी काम करती है, यह कंपनी में निवेशकों को काफी अच्छे रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं पिछले एक साल में 218 परसेंट के रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं, तो पिछले 6 महीने में भी कंपनी ने 41% के रिटर्न निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं,कुछ डेढ़ साल पहले इस स्टॉक प्राइस केवल ₹8 के आसपास थी और यह अब स्टॉक 55.70 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है, तो आप समझ सकते हैं कि स्टॉक आने निवेशकों को किस प्रकार के रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं।

Surana Solar Ltd

सुराना सोलर लिमिटेड यह कंपनी भी विंड और सोलर का मैन्युफैक्चर करने का काम करती है, तो उसमें कंपनी पीवी मॉडल सोलर, लाइटिंग सोलर लांटर्न्स का निर्माण का कंपनी काम करती है,कंपनी की शुरुआत 1978 में हैदराबाद में हुई है वर्तमान में इस स्टॉक का 52 हाई लेवल 46.99 रुपए का, तो 52 वीक लो लेवल 19.7 रुपए के वर्तमान में कंपनी पूरी तरह से कर्ज मुक्त है और कंपनी का कुल मार्केट कैप 194.07 का, तो कंपनी ने पिछले 1 साल में 80% के रिटर्न,तो पिछले 3 साल में भी कंपनी में 50% के रिटर्न निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं।

Urja Global Ltd

ऊर्जा ग्लोबल लिमिटेड यह कंपनी की शुरुआत 1992 में हुई है और यह कंपनी सोलर एनर्जी के क्षेत्र में लगने वाले इक्विपमेंट पर काम करती है तो उसमें कंपनी सोलर स्ट्रीट लाइट ,सोलर वाटर हीटर,सोलर लांटर्न लाइट, सोलर पैनल, सोलर बैटरी चार्जर, सोलर कुकर बनाने का काम यह कंपनी करती है,कंपनी के अगर हम कुल मार्केट कैप की बात करें तो 1171.80 करोड़ का है, तो कंपनी वर्तमान में पूरी तरह से कर्ज मुक्त है, कंपनी के 52 वीक हाई लेवल 41.65 रुपए का,तो 52 लो लेवल 8.80 रुपए का है और यह वर्तमान में स्टॉक ₹20 के आसपास ट्रेड कर रहा है पिछले 1 साल में स्टॉक में 106% के अच्छे रिटर्न भी प्राप्त करके दिए हैं।

Orient Green Power Company Ltd

ओरियंट ग्रीन पावर कंपनी की शुरुआत तमिलनाडु के चेन्नई में 6 दिसंबर 2006 को इसकी शुरुआत हुई है, कंपनी विंड एनर्जी का बिजनेस करती और साथ में बायोमास पावर का भी इनका कामकाज है,इस कंपनी का स्टॉक मार्केट में कुल मार्केट कैप 2102.67 करोड़ का है, तो कंपनी 52 वीक हाई लेवल 34.45 रुपए का, तो 52 वीक लो लेवल 9.53 रुपए का वर्तमान में दर्ज है, स्टॉक अपने पिछले 1 साल में 100% के रिटर्न तो पिछले 3 साल में भी 101 परसेंट के अच्छे रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं।

Ravindra Energy Ltd

रविंद्र एनर्जी यह कंपनी भी सोलर पीवी जनरेशन के साथ सॉल्यूशन पर भी कंपनी काम करती है कंपनी का स्टॉक बाजार में कुल मार्केट कैप 1,010.21 करोड़ का है, तो इसका 52 वीक हाई लेवल 129.70 रुपए का,तो 52 वीक लो लेवल 43.15 रुपए का है इस कंपनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग 74.99% की दर्ज है, तो पिछले 1 साल में इस स्टॉक में 35% के रिटर्न दिए है।

RattanIndia Power Ltd.

रतन इंडिया पावर लिमिटेड कंपनी भी पावर के क्षेत्र में काम करती है इसलिए कंपनी थर्मल पावर प्रोजेक्ट और हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट पर कंपनी काम करती है,इस कंपनी की शुरुआत 2007 में इंडियाबुल्स पावर नाम से इसकी शुरुआत हुई थी बाद में 2014 में नाम बदलकर रतन इंडिया पावर लिमिटेड कर दिया गया है,इस स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल 21.10 रूपये का तो 52 लो लेवल 4.30 रुपए का है कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 44.06% की ह,तो कंपनी का कुल मार्केट कैप 9,274.17 करोड़ का है, इस स्टॉक में पिछले 1 साल में 232% के रिटर्न भी प्राप्त करके दिए हैं।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे  निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।

ये भी पढ़े

साल 2024 के ₹1 से कम कीमत वाले शेयर

Tata Power Share Price Target 2024,2025,2026,2030

Leave a Comment

Join WhatsApp Group