CNG Gas stocks:सरकारी फैसले के बाद 3 स्टॉक में देखी गई भारी गिरावट,सीएनजी गैस होगी महंगी

CNG Gas Companies Stocks: भारत सरकार द्वारा प्राइस मेकैनिज्म में किए हुए बदलाव के कारण सिटी गैस का वितरण करने वाली कंपनी Indraprastha Gas Limited,Mahanagar Gas Ltd,Gujarat Gas Ltd इन तीन स्टॉक में काफी बड़ी गिरावट दर्ज हुई है।

शहरों में गैस का वितरण करने वाली 3 CNG Gas Companies में भारी गिरावट दर्ज हो रही है, क्योंकि भारत सरकार के एडमिनिस्टर द्वारा प्राइस मेकैनिज्म में 20% का कट किया है जिसकारन जो मार्जिन है उस ऊपर असर पड़ने वाला है इन कंपनियों को अपने सीएनजी गैस में ₹6 की बढ़त हर kg पर करनी होगी जिस कारण इनका मार्जिन कम नहीं होगा लेकिन प्राइस बढ़ने से सीएनजी का वितरण है उसमें कमी आ सकती है यही कारण है कि इस स्टॉक में गिरावट दर्ज हो रही है।

Indraprastha Gas Limited

NSE: IGL-इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड अब गैस का वितरण करने वाले कंपनी है जिसमें एक दिन में 10% की गिरावट दर्ज हुई है क्योंकि यह स्टॉक ₹480 रुपए पर ओपन हुआ था लेकिन 439.35 रुपए का इसने लो लेवल को भी छुआ है।

Mahanagar Gas Ltd

NSE: MGL-महानगर गैस लिमिटेड स्टॉक में भी 15% से अधिक गिरावट दर्ज हुई है क्योंकि स्टॉक 1689 रुपए पर ट्रेड ओपन हुआ था लेकिन इसने भी 1506 रुपए का लो लेवल को छुआ हुआ है।

Gujarat Gas Ltd

NSE: GUJGASLTD-गुजरात गैस लिमिटेड इस स्टॉक में भी 5% की गिरावट दर्ज हुई है क्योंकि यह स्टॉक की 564.70 रुपए का हाइ बनाया था लेकिन नहीं इसने भी 543.35 रुपए का लो लेवल को छुआ है।

यह भी पढ़े….

सुजलॉन एनर्जी की कर्ज मुक्त प्रतिस्पर्धी कंपनी को मिला 142 करोड़ का ऑर्डर

कंपनी को महाराष्ट्र से 2000 करोड़ का आर्डर,अक्टूबर महीने में मिले लगातार ऑर्डर्स,स्टॉक पर रखे नजर

3 दिग्गज निवेशक कंपनी ने बोनस के बारे में दी अपडेट,स्टॉक में रॉकेट की तरह तूफानी दर्ज

सुजलॉन एनर्जी ने जिंदल कंपनी के साथ विंड पावर की डील

कंस्ट्रक्शन कंपनी को महाराष्ट्र से मिला 2090 करोड़ का ऑर्डर

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे  निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।

Leave a Comment

Join WhatsApp Group