Cochin Shipyard: शिप बिल्डिंग क्षेत्र में काम करने वाली कोचिंग शिपयार्ड कंपनी को भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय की तरफ से 1000 करोड़ का नया ऑर्डर प्राप्त हुआ है और साथ में यह काम कंपनी को 5 महीने के भीतर पूरा भी करना है, स्टॉक मार्केट में इस स्टॉक ने निवेशकों को एक साल में 165% के अच्छे रिटर्न भी प्राप्त करके दिए हैं।
Cochin Shipyard Ltd कंपनी के बारे में,
कोचिंग शिपयार्ड लिमिटेड कंपनी को 29 मार्च 1972 में स्थापित किया गया है यह कंपनी भारत के केरल से रजिस्टर्ड कंपनी है कंपनी के कामकाज की बात करें तो कंपनी के जो आर्डर है वह अधिकतर डिफेंस सेक्टर से ही कंपनी को आर्डर प्राप्त होते हैं यह कंपनी शिप बिल्डिंग के साथ यह कंपनी शिप रिपेयर जैसे फैसिलिटी भी उपलब्ध करवाती है।
आर्थिक स्थिति काफी मजबूत
Cochin Shipyard कंपनी की आर्थिक स्थिति काफी मजबूत है, कंपनी का मार्केट कैप अब साल 2024 में बढ़कर 41,495.73 करोड़ का और साथ में कंपनी की प्रमोटर में हिस्सेदारी 72.86% की है तो कंपनी के पास 3783.95 करोड़ का फ्री कैश भी उपलब्ध है, कंपनी के ऊपर 23.02 करोड़ का ही कर्ज है।
1000 करोड रुपए का नया ऑर्डर
कंपनी ने स्टॉक मार्केट को यह सूचित किया है कि Cochin Shipyard कंपनी को भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय की ओर से 1000 करोड रुपए का नया ऑर्डर कंपनी को प्राप्त हुआ है और यह कंपनी को ऑर्डर 5 महीने में पूरा भी करना है, जो यह आर्डर है वह भारतीय नव सैनिक बोर्ड के शर्ट रिपीट एंड ड्राई डॉकिंग के लिए यह आर्डर प्राप्त हुआ है।
1 साल में 165% के रिटर्न
कंपनी के वर्तमान अपडेट के अनुसार कंपनी में पिछले 1 साल में 165% के रिटर्न,तो पिछले एक साल में कंपनी की प्रमोटर की होल्डिंग 72.86% की ही बरकरार है,कंपनी ने साल 2024 में निवेशकों को तीन बार डिविडेंड भी दे चुकी है।
यह भी पढ़े….
झुनझुनवाला निवेशक कंपनी को मिला 3389.5 करोड़ का ऑर्डर,दूसरे तिमाही का मुनाफा 132% बढ़ा !
अभी-अभी लिस्टिंग के बाद सोलर कंपनी को मिला 1233.47 करोड़ का ऑर्डर,1 महीने में 10% रिटर्न !
सरकारी कंपनी को चेन्नई मेट्रो रेल से मिला 2501 करोड़ का ऑर्डर,पिछले 1 साल में दिया 71% का रिटर्न
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।