Cropster Agro nse: प्लास्टिक प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी क्रॉपस्टेर एग्रो कंपनी ने अपने निवेशकों को रिटेन के मामले में तो निवेशकों को मालामाल कर ही दिया है क्योंकि स्टॉक में पिछले 3 महीने में 150 परसेंट से अधिक के रिटर्न दिए हैं और अब कंपनी ने 1 स्टॉक पर 2 बोनस से देने की घोषणा कर दी गई है।
Cropster Agro Ltd कंपनी की जानकारी
कंपनी की शुरुआत 1985 में हुई है और कंपनी का बिजनेस केमिकल और प्लास्टिक क्षेत्र का है कंपनी के केमिकल में हिट रिएक्शन केमिकल, हाइड्रोजन पराक्साइड ,ब्लीचिंग पाउडर के साथ प्लास्टिक प्रोडक्ट में कंपनी पॉलिप्रोपने बैग, प्लास्टिक शीट, प्लास्टिक कंटेनर,कप, बॉक्स बनाने का यह कंपनी काम करती है।
1 स्टॉक पर 2 बोनस से देने की घोषणा
Cropster Agro कंपनी से मिली हुई जानकारी के अनुसार कंपनी ने 1 स्टॉक पर 2 बोनस से देने की घोषणा की है और इसकी एक्स डेट और रिकॉर्ड डेट कंपनी ने 8 नवंबर 2024 की रखी गई है,इससे पहले कंपनी ने निवेशकों को कभी बोनस शेयर दिया है, ना कभी डिविडेंड की कभी घोषणा की है।
मार्केट कैप 2142 करोड़
कंपनी के ऊपर कोई भी कर्ज नहीं है कंपनी का कुल मार्केट कैप 2142 करोड़ का है, साथ में Cropster Agro कंपनी की प्रमोटर में हिस्सेदारी बिल्कुल भी नहीं है, कंपनी का पिछले 3 साल का प्रॉफिट ग्रोथ 447.96℅ का है जो काफी अच्छा है।
यह भी पढ़े….
सुजलॉन स्टॉक को लेकर एक्सपर्ट की सलाह की जानकारी,पिछले 1 महीने गिरावट 2%
डिफेंस स्टॉक को 317 से 340 रुपए के 6 महीने के एचडीएफसी सिक्योरिटी के टारगेट
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।