इलेक्ट्रिक कॉम्पोनेंट्स बनाने वाली कंपनी DCX Systems को वर्तमान में 187.29 करोड़ का इलेक्ट्रिक किट बनाने का आर्डर मिला है, इस कंपनी की वित्तीय स्थिति काफी अच्छी है फिर भी कंपनी ने पिछले 1 साल में निवेशकों को अच्छे रिटर्न नहीं दिए है,पर इस महिने का ये कंपनी को दूसरा ऑर्डर मिला है।
DCX Systems Ltd कंपनी के बारे में,
16 दिसंबर 2011 में बेंगलुरु कर्नाटक में डक्स केबल असेंबली प्राइवेट लिमिटेड के नाम से इस कंपनी को स्थापित किया गया है, वर्तमान में कंपनी के कामकाज की बात करें तो यह कंपनी सिस्टम इंटीग्रेशन केबल और वायर हार्नेस असेंबली और कीटिंग करने का काम भी करती है तो उसमें इलेक्ट्रिक मैकेनिकल पार्ट्स और इलेक्ट्रॉनिक किटस तैयार करने का कंपनी काम करती है।
पिछले 6 महीने में 1% के ही रिटर्न
कंपनी में पिछले 1 साल में 2% की गिरावट और तो पिछले 6 महीने में 1% के ही रिटर्न स्टॉक ने दिए हैं, इसके पीछे का कारण DCX Systems कंपनी की लगातार प्रमोटर्स होल्डिंग में कमी लाना क्योंकि जून 2023 में 71.73 % की प्रमोटर्स की होल्डिंग थी जो जून 2024 के अनुसार 59.78% की हुई है मतलब 1 साल में कंपनी में लगातार प्रमोटर्स की होल्डिंग कम की है, जिसका कारण इस साल निवेशकों को भी रिटर्न ना के बराबरी दिए हैं।
कंपनी को 187.29 करोड़ का आर्डर
DCX Systems कंपनी ने जारी किया हुआ खबर के अनुसार कंपनी को 187.29 करोड़ का आर्डर है वह इलेक्ट्रिक किट बनाने का आर्डर मिला है जिसकी सप्लाई कंपनी को अगले एक साल में पूरी भी करनी है, यह स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल 491.90 रुपए का तो 52 वीक लो लेवल 235.30 रुपए का है।
ये भी पढ़े…100 के नीचे स्टॉक को महाकुंभ 2025 के लिए मिला 2,54,73,441 का ऑर्डर
इसी महीने में कंपनी को 107.09 करोड़
इसी महीने में कंपनी ने 17 अगस्त 2024 को यह स्टॉक मार्केट को जानकारी दी थी कि कंपनी को 107.09 करोड़ का आर्डर डोमेस्टिक और ओवरसीज कस्टमर से इलेक्ट्रॉनिक किट और केबल वायरलेस असेंबली करने का आर्डर मिला था जो आर्डर कंपनी को अगले 12 महीने में पूरा भी करना है।
कंपनी के पास 591.42 करोड़ का फ्री कैश फ्लो
कंपनी का मार्केट कैप 3852.86 करोड़ का है और कंपनी के ऊपर 503.71 करोड़ का कर्ज है लेकिन इस कंपनी को आप पूरी तरह से कर्ज मुक्त भी मान सकते हो,क्योंकि कंपनी के पास 591.42 करोड़ का फ्री कैश फ्लो उपलब्ध है,जिस कारण यह कंपनी वर्तमान में तो कर्ज मुक्त ही है।
ये भी पढ़े…
Suzlon Energy में मर्जर को लेकर आई नया अपडेट,निवेशकों के लिए जरूरी खबर
NHPC SHARE PRICE TARGET 2024,2025,2026,2030
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।
स्टॉक मार्केट की लेटेस्ट न्यूज, आईपीओ,बोनस,डिविडेंड, तो ऐसी ही जानकारी सबसे पहले पाने के लिए ऊपर दिए गए फ्री व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करना ना भूलिए।