Easy Trip nse news: भारत में ऑनलाइन ट्रेवल सर्विस एजेंसी कंपनी ईजी ट्रिप प्लानर कंपनी को लेकर मंगलवार के मार्केट बंद होने के बाद एक बड़ी खबर सामने आई है जिस कारण निवेशकों को यह खबर बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि कंपनी अपनी प्रमोटर्स की हिस्सेदारी है, वह ब्लॉक डील के जरिया बेचने वाली है।
प्रमोटर्स के हिस्सेदारी 64.3%
वर्तमान में Easy Trip कंपनी के प्रमोटर्स के हिस्सेदारी 64.3% की पब्लिक के पास 30.54% की, DII के पास 2.59% की, FII के पास 2.57% की हिस्सेदारी है, अगर साल 2024 के वित्त वर्ष में देखें तो जून 2023 से कंपनी की जो प्रमोटर्स की हिस्सेदारी थी वह 71.3% की थी जो अब कम होकर जून 2024 तक 64.3% की हुई है और अब खबर आई है कि वर्तमान में जो प्रमोटर्स की होल्डिंग है उसमें भी कमी होने वाली है।
8.5% की हिस्सेदारी बेचने वाले हैं
मंगलवार को मार्केट बंद होने के बाद सीएनबीसी tv18 के खबर के मुताबिक इस easy trip planners में उनके जो प्रमोटर्स nishant pitti है वह अपनी 8.5% की हिस्सेदारी बेचने वाले हैं यह ब्लॉक डील कल बुधवार बाजार खुलते ही होने वाली है, ब्लॉक डील की साइज 622 करोड रुपए की बताई जा रही है।
6 महीने में 3% की गिरावट
ईजी ट्रिप शेयर कंपनी का 52 वीक हाई लेवल 54 रुपए का तो 52 वीक लो लेवल 37 रुपए का है वर्तमान में स्टॉक 40 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है पिछले 1 साल में इसने इस 0.6% के गिरावट तो पिछले 6 महीने में 3% की गिरावट नजर आई है।
यह भी पढ़े….
Suzlon Energy nse:अपने बिजनेस को विस्तार के लिए सीईओ ने दी नई जानकारी
Relicab Cable कंपनी को एक्सपोर्ट का पहला आर्डर अफ्रीका से प्राप्त हुआ
छत्तीसगढ़ से कंपनी को थर्मल पावर प्रोजेक्ट का 6,100 करोड़ का ऑर्डर,पिछले 1 महिने 10% गिरावट
वेदांता से कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिलेगा 865 करोड़ का आर्डर,कंपनी ने जारी किया बोनस
100 रुपए के नीचे वाले स्टॉक ने पहली इलेक्ट्रिक मोटरबाइक को किया लॉन्च!
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।