बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट फाइनेंस और इन्वेस्टमेंट कंपनी Elcid Investments share मार्केट में रिकॉर्ड बना दिया है यह भारत का सबसे महंगा स्टॉक बन गया है इससे पहले यह स्टॉक 3 रुपए पर ट्रेड कर रहा था और अब यह स्टॉक 2,36,250 रुपए ट्रेड कर रहा है।
भारत का सबसे महंगा स्टॉक
भारतीय शेयर बाजार में इससे पहले MRF का टायर बनाने वाली कंपनी सबसे महंगा स्टॉक था, जिसकी सर्वोत्तम प्राइस एक 1,51,445 रुपए की है और वर्तमान में स्टॉक 1,20,000 रुपए पर ट्रेड कर रहा है लेकिन अब इस स्टॉक को पछाड़कर Elcid Investment share जो 2,36,250 रुपए पर पहुंचा है जो इससे करीब करीब दुगना है।
Elcid Investments Ltd के बारे में,
कंपनी की शुरुआत 3 दिसंबर 1981 में मुंबई में हुई है और यह एक नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी है जो रिजर्व बैंक आफ इंडिया से रजिस्टर भी है यह स्टॉक केवल बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर ही लिस्ट है इस कंपनी का अगर कामकाज की बात करें तो यह एक ट्रेडिंग कंपनी है,वर्तमान में यह कंपनी दूसरी कंपनियों की हिस्सेदारी रखती है, जिसमें एशियन पेंट्स की 2.95% की हिस्सेदारी है।
3 रुपए का स्टॉक 2,36,250 रुपए पर पहुंचा
पहले ही 2 सत्र से यह Elcid Investment share जो ₹3 पर ट्रेड कर रहा था, यह सब कुछ SEBI भी द्वारा उठाए कदम द्वारा हुआ है,असल में सेबी द्वारा जून 2024 को कुछ खास कंपनियों के होल्डिंग कंपनियों को स्पेशल कॉल एक्शन करने को कहा था जिसके तहत 28 अक्टूबर 2024 को इस कंपनी ने कॉल ऑप्शन स्पेशल रखा था जिसकी वजह से इस स्टॉक में भारी उछाल देखा गया है।
यह भी पढ़े….
मुकुल अग्रवाल ने फर्टिलाइजर्स कंपनी के 15 लाख शेयर खरीदे,पोर्टफोलियो में किया नए स्टॉक को शामिल
Suzlon Energy Q2 Results update: के बाद Expert की BUY, HOLD और SELL को लेकर राय ?
जिओ फाइनेंशियल को बिज़नेस लेकर मुकेश अंबानी ने दी बड़ी अपडेट
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।
3 se 2360000 kaise