EV वाहन के लिए बैटरी की अधिक मांग, केमिकल स्टॉक में होगा तगड़ा मुनाफा

ev battery stocks india price: भारत सरकार द्वारा भारत के सड़कों पर इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए सबसे अधिक पसंद और अधिक सकारात्मक नीति बहाल करने के कारण भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल की बिक्री तेजी से बढ़ रही है इसके कारण इलेक्ट्रिक व्हीकल में लगने वाले बैटरी की मांग अधिक है।

स्टॉक बाजार में कुछ चुनिंदा ऐसी कंपनियां है,जो बैटरी में इस्तेमाल होने वाला केमिकल का निर्माण करते हैं तो आज के पोस्ट के माध्यम से हम इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए लगने वाले बैटरीज में जो कैमिकल इस्तेमाल किया जाता है, वो बनाने वाली कंपनियों की जानकारी लेने वाले है।

ev battery stocks india price

Himadri Speciality Chemical Ltd

हिमाद्री स्पेशलिस्ट केमिकल लिमिटेड यह कंपनी केमिकल सेक्टर की है जिसका कुल मार्केट कैप 19,967.62 करोड़ का है, तो इस कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 50.29% की है,तो कंपनी के ऊपर 600.42 करोड़ का कर्ज है,तो यह स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल 418.50 रुपए का,तो 52 वीक लो लेवल 125 रुपए का है इस स्टॉक ने पिछले 1 साल में 216 परसेंट के रिटर्न भी प्राप्त करके दिए हैं इस कंपनी की शुरुआत 1990 में हिमाद्री स्पेशलिस्ट केमिकल नाम से हुई थी भारत की इंटीग्रेटेड स्पेशलिस्ट कार्बन कंपनी है।

Tata Chemicals Ltd

टाटा केमिकल्स लिमिटेड टाटा समूह की केमिकल के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनियां जिसका कुल मार्केट कैप 27,513.68 करोड़ का है, तो कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 37.98% किया है, तो कंपनी के ऊपर केवल 30 करोड़ का ही कर्ज है,तो कंपनी का 52 वीक हाई लेवल 1349 रुपए का तो 52 लो लेवल 933 का है, स्टॉक में पिछले 3 साल में 12% के ही रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं,तो इस कंपनी की अगर हम शुरुआत देखे तो 1939 में इसके की शुरुआत सोडा बनाने के साथ हुई थी लेकिन वर्तमान में यह कंपनी सोडा बाइकार्बोनेट, सीमेंट, साल्ट मरीन जैसे क्षेत्र में केमिकल्स बनाती है।

AMI Organics Ltd

AMI Organics limited यह कंपनी भारत की स्पेशल केमिकल का डेवलपमेंट और मैन्युफैक्चर करने की एक लीडिंग कंपनी मानी जाती है, स्टॉक बाजार में इसका कुल मार्केट कैप 5804.70 करोड़ का है, तो कंपनी के ऊपर केवल 3.36 करोड़ का है, कंपनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग 39.7% की है तो कंपनी का 52 वीक हाई लेवल 1469 रुपए का तो 52 लो लेवल 1004.45 रुपए का वर्तमान में दर्ज है, पिछले 1 साल में इस कंपनी ने केवल 15% के ही रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं।

Gujarat Fluorochemicals Ltd

Gujarat Fluorochemicals लिमिटेड कंपनी केमिकल की सेक्टर की है इसका कुल मार्केट कैप 35,481.55 का है,तो इसके प्रमोटर्स के होल्डिंग 63.81% की है, तो कंपनी के ऊपर 1451.49 करोड़ का कर्ज है, तो इस कंपनी में पिछले 1 साल में 17 परसेंट के ही रिटर्न प्राप्त करके दिए है,तो इसका 52 वीक हाई लेवल 3920 रुपए का,तो 52 लो लेवल 2476 रुपए का वर्तमान में दर्ज है, तो इस कंपनी ने पिछले 3 साल का जो प्रॉफिट ग्रोथ है वह 92.53% का है जो काफी अच्छा माना जाएगा।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे  निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।

ये भी पढ़े

साल 2024 के ₹1 से कम कीमत वाले शेयर

Tata Power Share Price Target 2024,2025,2026,2030

Sakuma Exports Share Price Target 2024,2025,2026,2030

Leave a Comment

Join WhatsApp Group