Filatex Fashions: 1 रुपए स्टॉक को अफ्रीका से मिला 661 करोड़ का बड़ा ऑर्डर,स्टॉक पर रखे नजर

स्टॉक मार्केट में फिलहाल टेक्सटाइल क्षेत्र की कंपनी filatex Fashions जो एक ट्रेडिंग बना हुआ है,क्योंकि इस कंपनी का मार्केट कैप 1008.42 करोड़ का है और यह स्टॉक स्प्लिट होने के बाद ₹1 के आसपास ट्रेड कर रहा है और अब इस कंपनी को अफ्रीका से 661 करोड़ का ऑर्डर का बड़ा ऑर्डर प्राप्त हुआ है,जिसका तहत स्टॉक में काफी तेजी दर्ज हो सकती है।

Filatex Fashions Ltd कंपनी की जानकारी

filatex Fashions limited यह कंपनी टेक्सटाइल के क्षेत्र में सॉक्स मैन्युफैक्चरर करने का काम करती है,कंपनी के जो सॉक्स के जो प्रोडक्ट है वह भारत सहित कोरिया इटली और चीन जैसे देशों में इनके माल बेचे जाते हैं और साथ में कंपनी की subsidiary कंपनी filatex mines and minerals जो मार्बल के क्षेत्र का बिजनेस करती है उसको भी वर्तमान में आर्डर प्राप्त हो रहे हैं।

इन कारण से स्टॉक ट्रेडिंग में है

कुछ महत्वपूर्ण बातें हैं जो पिछले कुछ महीनो से filatex Fashions स्टॉक में घटित हुई है जिस कारण यह स्टॉक ट्रेडिंग बना हुआ है

  • 9 अगस्त 2024 से स्टॉक स्प्लिट होने के बाद यह स्टॉक ₹1 के आसपास ट्रेड कर रहा है Nse और Bse पर यह ये 1:5 रेश्यो से स्प्लिट हो चुका था
  • वर्तमान यह स्टॉक ₹1 के आसपास ट्रेड कर रहा है लेकिन गौर करने वाली बात है कि कंपनी का मार्केट कैप 1008 करोड़ का है और कंपनी के ऊपर केवल 66.83 करोड़ का ही कर्ज है।
  • 29 जुलाई 2024 की सब्सिडियरी कंपनी fillatex माइन्स एंड मिनरल्स को पहला एक्सपोर्ट ऑर्डर 293 करोड़ का व्हाइट मार्बल सप्लाई करने का प्राप्त हुआ है।
  • 29 अगस्त 2024 को मिली जानकारी के अनुसार कंपनी को मार्बल एंड ग्रेनाइट सप्लाई करने का आर्डर अफ्रीका देश से प्राप्त हुआ है यह आर्डर 1,59,000 का है और उसकी जो राशि है वह 661 करोड़ की बताई जा रही है।
  • गौर करने वाली एक और बड़ी बात है कि जून 2023 में कंपनी की जो प्रमोटर्स की होल्डिंग 1.57% की थी जो अब बढ़कर वर्तमान में 24.82% की हुई है मतलब कंपनी में हिस्सेदारी में काफी बड़ा निवेश कम समय में किया है।

ये भी पढ़ेकर्ज मुक्त कंपनी का 10 रुपए का डिविडेंड,इस 2024 साल का यह दूसरा डिविडेंड

NHPC SHARE PRICE TARGET 2024,2025,2026,2030

400 के नीचे स्टॉक ने जारी किया 118 करोड़ बायबैक, स्टॉक पर रखे नजर,स्टॉक बायबैक 400 रुपए का

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे  निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।

स्टॉक मार्केट की लेटेस्ट न्यूज, आईपीओ,बोनस,डिविडेंड, तो ऐसी ही जानकारी सबसे पहले पाने के लिए ऊपर दिए गए फ्री व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करना ना भूलिए।

Leave a Comment

Join WhatsApp Group