स्टॉक मार्केट में चर्चा का विषय बन रहा कपड़ा उद्योग क्षेत्र की कंपनी Filatex Fashions जिसका मार्केट कैप 1383.46 करोड़ का है, तो यह स्टॉक स्प्लिट के बाद अब ₹1 के आसपास निवेशकों को प्राप्त हो रहा है जिस कारण इस स्टॉक में लेने के लिए निवेशकों की भीड़ मची हुई है, जिस कारण शुक्रवार को इस स्टॉक में बड़ा अपर सर्किट लग चुका है।
साथ में कुछ महीनो से इस स्टॉक में काफी अच्छी सकारात्मक न्यूज़ भी आई है जिस कारण निवेशकों को यह पसंदीदा स्टॉक भी बन गया है तो इसी विषय पर हम आज पूरी विस्तार से जानकारी लेने वाले हैं।
कंपनी काम क्या करती है?
पहले जानते Filatex Fashions limited यह कंपनी सॉक्स मैन्युफैक्चरर करने वाली भारत की सबसे पुरानी कंपनी है कंपनी के जो प्रोडक्ट है वह भारत सहित इटली कोरिया चाइनीस जैसे क्षेत्र में भी कंपनी अपने माल को बेचती है और पिछले 10 साल से इस कंपनी एक ब्रांड के तौर पर भी उभर कर आई है।
READ MORE…अभी-अभी मार्केट में लिस्ट हुई कंपनी को मिला 1042 करोड़ का ऑर्डर
4 कारण है जिसका निवेशकों का यह पसंदीदा स्टॉक बन गया है
स्टॉक मार्केट को इस Filatex Fashions स्टॉक को लेने के लिए निवेशोंको की भीड़ मची हुई है तो मुख्य रूप से यह 4 कारण है जिसका निवेशकों का यह पसंदीदा स्टॉक बन गया है।
- कंपनी का 1383.46 करोड़ का मार्केट कैप और कंपनी के ऊपर केवल 66.83 करोड़ का ही कर्ज है तो इस मार्केट कैप के हिसाब से स्टॉक मार्केट की प्राइस बहुत कम नजर आ रही है।
- स्टॉक स्प्लिट होने के बाद यह स्टॉक केवल ₹1 के आसपास मिल रहा है स्टॉक स्प्लिट की डेट से NSE पर 9 अगस्त 2024 की थी और बीएसई पर 8 अगस्त 2024 की थी स्प्लिट का रेशियो 1:5 रखा गया था।
- कंपनी और के सबसे बड़ी खबर सामने आई है कि कंपनी को हाल ही में मतलब 29 जुलाई 2024 को कंपनी की सब्सिडियरी कंपनी filatex माइन्स एंड मिनरल्स को 293 करोड़ का व्हाइट मार्बल सप्लाई करने का आर्डर प्राप्त हुआ है यह कंपनी को मिला हुआ पहला एक्सपोर्ट का आर्डर है।
- जून 2023 में कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग केवल 1.57% की थी और अब एक साल बाद जून 2024 में यही प्रमोटर्स की होल्डिंग बढ़कर 24.82% की हुई है जिससे कंपनी की ग्रोथ अच्छी हो रही है।
मुख्य चार कारण है जिस कारण निवेशक इस Filatex Fashions स्टॉक को लेने के लिए पसंद कर रहे हैं और बेचने के लिए कोई तैयार नहीं है जिस कारण इस स्टॉक में एक बड़ा अपर सर्किट लग चुका है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।
READ MORE…सरकारी नवरत्न कंपनी को मिला श्रीनगर से 15,000 करोड़ का ऑर्डर