GNFC Dividend: कर्ज मुक्त फर्टिलाइजर कंपनी का हर स्टॉक पर 16.50 रुपए का डिविडेंड

फर्टिलाइजर क्षेत्र की कंपनी GNFC जिसे गुजरात नर्मदा वैली फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड नाम से जाना जाता है इस कंपनी ने निवेशक को 16.50 रुपए का डिविडेंड देने की घोषणा कर दी गई है और साथ में इस स्टॉक की वित्तीय स्थिति काफी मजबूत है।

कंपनी के बारे में

गुजरात नर्मदा वैली फर्टिलाइजर एंड केमिकल्स लिमिटेड कंपनी को गुजरात भरूच में 1976 में स्थापित किया गया है, यह कंपनी सिंगल स्ट्रीम अमोनिया यूरिया फर्टिलाइजर का निर्माण करने वाली विश्व विख्यात कंपनी है, कंपनी वर्तमान की बात करें तो यह कंपनी सिंगल स्ट्रीम अमोनिया यूरिया फर्टिलाइजर के साथ कंपनी मेथेनॉल एसिड,नाइट्रिक एसिड, एसिटिक एसिड का भी निर्माण करती है।

कंपनी वर्तमान में कर्ज मुक्त

वर्तमान में GNFC कंपनी का 52 वीक हाई लेवल 814.90 रुपए का तो 52 वीक लो लेवल 590.25 रुपए का वर्तमान में कंपनी की वित्तीय स्थिति काफी अच्छी है क्योंकि कंपनी का डिविडेंड यील्ड 2.34% का है, तो कंपनी वर्तमान में पूरी तरह से कर्ज मुक्त है और कंपनी के पास 1528.90 करोड़ की बड़ी राशि फ्री में भी अवेलेबल है इस स्टॉक ने भले ही निवेशकों को कुछ सालों से इतने अच्छे रिटर्न प्राप्त करके नहीं दिए हैं, फिर भी कंपनी ने डिविडेंड देकर निवेशकों को खुश किया है।

कंपनी में 16.50 रुपए का डिविडेंड

GNFC ने साल 2024 के लिए कंपनी में 16.50 रुपए का फाइनल के स्वरूप में डिविडेंड देने की घोषणा की है और इसकी एक्स डेट 6 सितंबर 2024 के तो रिकॉर्ड डेट 6 सितंबर 2024 की है,पिछले साल 2023 में सितंबर महीने में ही कंपनी ने ₹30 का फाइनल के स्वरूप में डिविडेंड प्रदान किया था।

ये भी पढ़े….सऊदी अरब से कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला 1423 करोड़ का ऑर्डर

टाटा स्टील ने इस कंपनी के साथ किया एग्रीमेंट,स्टॉक में रॉकेट तेजी दर्ज

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे  निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।

स्टॉक मार्केट की लेटेस्ट न्यूज, आईपीओ,बोनस,डिविडेंड, तो ऐसी ही जानकारी सबसे पहले पाने के लिए ऊपर दिए गए फ्री व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करना ना भूलिए।

Leave a Comment

Join WhatsApp Group