gopal snacks share dividend: कंज्यूमर फूड में स्नैक्स का बिजनेस करने वाली गोपाल स्नैक्स लिमिटेड कंपनी ने अपनी निवेशकों को साल का दूसरा डिविडेंड देने की घोषणा की है,इससे पहले सितंबर महीने में ही कंपनी ने निवेशकों को डिविडेंड दिया था और साथ में पिछले 3 महीने में इस स्टॉक में 50% से अधिक रिटर्न भी प्राप्त करके दिए हैं।
Gopal Snacks Ltd कंपनी का कामकाज
गोपाल स्नैक्स लिमिटेड कंपनी की शुरुआत 1 अप्रैल 1999 में गोपाल गृह उद्योग नाम से राजकोट में इसकी शुरुआत की गई थी, वर्तमान में यह कंपनी के अगर हम प्रोडक्ट की बात करें तो यह कंपनी गठिया,नमकीन, स्नैक्स, वेफर्स,पापड़,बेसन, स्पाइसेज जैसे उत्पादन करती है।
साल का दूसरा डिविडेंड
gopal snacks कंपनी इसी वर्ष स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुई है स्टॉक मार्केट में अपना नाम अच्छा बरकरार रखने के लिए इस कंपनी ने डिविडेंड भी देने का ऐलान किया है सितंबर 2024 महीने में कंपनी ने 0.25 रुपए का फाइनल के स्वरूप में डिविडेंड दिया था और अब कंपनी ने 1 रुपए के तौर पर डिविडेंड देने की घोषणा की है, और इसकी जो एक्स डेट है,वह 22 अक्टूबर 2024 और रिकॉर्ड डेट 22 अक्टूबर 2024 के ही तय की गई है।
कंपनी के ऊपर 67.19 करोड़ का कर्ज
कंपनी का 50 वीक हाई लेवल 481 का तो 50 वीक लो लेवल 301.05 रुपए का है तो gopal snacks कंपनी का मार्केट क्या 5799.09 करोड़ का है तो कंपनी के ऊपर 67.19 करोड़ का ही कर्ज,प्रमोटर में हिस्सेदारी 81.49% की दर्ज है,तो वर्तमान में कंपनी का डिविडेंड 0.05% का है।
3 साल का प्रॉफिट को 67.61%
पिछले 3 महीने में 50% से अधिक के रिटर्न भी स्टॉक में निवेशक को प्राप्त करके दिए हैं कंपनी का पिछले 3 साल का प्रॉफिट को 67.61 परसेंट का है जो काफी अच्छा माना जाएगा और सितंबर तिमाही में कंपनी ने 402.64 करोड़ के नेट सेल्स भी जनरेट किए हैं जो पिछले तिमाही तौर पर gopal snacks कंपनी का प्रदर्शन काफी अच्छा है।
यह भी पढ़े….
डॉली राजीव खन्ना ने 1 स्टॉक में बढ़ाई हिस्सेदारी, एक नए स्टॉक को भी किया शामिल
कर्ज मुक्त टरबाइन बनाने वाली कंपनी को मिला 142 करोड़ का ऑर्डर
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।