GPT Infra: कंपनी को मिला 204 करोड़ का रोड ब्रिज बनाने का ऑर्डर,1 साल में 5 गुना हूवा स्टॉक

एनएसई: जीपीटी इन्फ्रा-कंस्ट्रक्शन का कामकाज करने वाली GPT Infra कंपनी को वर्तमान में ब्रिज बनाने का 204 करोड़ का आर्डर प्राप्त हुआ है और साथ में एक साल में यह स्टॉक 5 गुना बढ़ा है,क्योंकि पिछले 1 सितंबर को यह स्टॉक 40 रुपए पर ट्रेड कर रहा था और अब यह बढ़कर 204 रुपए का लाइफ टाइम हाई लेवल बनाया है, जिस कारण यह स्टॉक 1 साल में 5 गुना बड़ा है।

GPT Infraprojects Ltd कंपनी के बारे में,

GPT इंफ्रा प्रोजेक्ट जो जीपीटी ग्रुप कोलकाता की कंपनी है, यह कंपनी ISO 9001:2000 से प्रमाणित भी है, कंपनी का दो बिजनेस सेगमेंट में काम करती है स्लीपर डिवीजन जो इंडियन रेलवे के लिए काम करती है और इंफ्रास्ट्रक्चर डिवीजन जिसमें कंपनी सिविल और इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट पर काम करती है।

204 करोड़ ऑर्डर की जानकारी

GPT Infra कंपनी में दी हुई जानकारी के अनुसार कंपनी को 204 करोड़ का जो आर्डर है, वह रोड ब्रिज बनाने का आर्डर प्राप्त हुआ है,इस आर्डर का क्षेत्र साउथ ईस्टर्न रेलवे कोलकाता से यह आर्डर है और जो ब्रिज है वह 3 लेने का है।

3 साल की ग्रोथ

कंपनी के अगर हम नेट सेल्स के ग्रोथ देखे तो मार्च 2021 में कंपनी के सालाना तौर पर 573.08 करोड़ के नेट सेल्स थे, जो अब बढ़कर मार्च 2024 में 996.15 करोड़ के नेट सेल्स हुए मतलब कंपनी की जो बढ़त है,वह 3 साल में दुगनी हुई है।

ये भी पढ़ेकर्ज मुक्त कंपनी का 10 रुपए का डिविडेंड,इस 2024 साल का यह दूसरा डिविडेंड

NHPC SHARE PRICE TARGET 2024,2025,2026,2030

400 के नीचे स्टॉक ने जारी किया 118 करोड़ बायबैक, स्टॉक पर रखे नजर,स्टॉक बायबैक 400 रुपए का

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे  निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।

स्टॉक मार्केट की लेटेस्ट न्यूज, आईपीओ,बोनस,डिविडेंड, तो ऐसी ही जानकारी सबसे पहले पाने के लिए ऊपर दिए गए फ्री व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करना ना भूलिए।

Leave a Comment

Join WhatsApp Group