GR Infra nse: इंजीनियरिंग कंस्ट्रक्शन सेक्टर की जीआर इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड यह कंपनी को महाराष्ट्र मेट्रो रेल की तरफ से 903 करोड़ का आर्डर प्राप्त हुआ है, इस स्टॉक ने पिछले 3 महीने में 4% की गिरावट दर्ज की है तो यह गिरावट क्यों आई है इसका भी कारण हम इस न्यूज़ में लेने वाले हैं।
GR Infraprojects Ltd कंपनी की जानकारी
जीआर इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड यह तीन बिजनेस सेगमेंट में काम करती है उसमें पहले सिविल कंस्ट्रक्शन, दूसरा EPC सर्विस और तीसरा डेवलपमेंट का है, कंपनी के जो मैन्युफैक्चर यूनिट है वह उदयपुर,राजस्थान गुवाहाटी असम और सांडिला उत्तर प्रदेश में स्थापित है और साथ में कंपनी मेटल कैश बैरियर का मैन्युफैक्चर करने का काम अहमदाबाद गुजरात में करती है।
903 करोड़ का आर्डर की जानकारी
ऑर्डर की विस्तार से जानकारी लेते हैं तो GR Infra कंपनी यह जानकारी दी है कि कंपनी को महाराष्ट्र से महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉरपोरेशन नागपुर जिसे महा मेट्रो कहते हैं, उस कंपनी को डिजाइन कंस्ट्रक्शन का 903.53 करोड़ का आर्डर प्राप्त हुआ है यह आर्डर कंपनी को 30 महीने में पूरा भी करना है।
पिछले 1 साल में 35% के रिटर्न
GR Infra कंपनी ने पिछले 3 महीने में 4% की गिरावट दर्ज की है इसका कारण है जून 2023 में कंपनी की प्रमोटर में हिस्सेदारी 79.74 थी जो अब जून 2024 में 74.74% की हुई है मतलब कंपनी ने प्रमोटर्स की होल्डिंग में कमी की है जिस कारण यह बड़ी गिरावट पिछले तीन महीने में देखी गई है लेकिन कंपनी ने इससे पहले पिछले 1 साल में 35% के रिटर्न भी प्राप्त करके दिए हैं।
कंपनी का कुल मार्केट कैप 16,104.60 करोड़
GR Infra कंपनी के पास फ्री कैश में 410.62 करोड़ का फ्री कैश उपलब्ध है, तो साथ में कंपनी के ऊपर 738.93 करोड़ का कर्ज भी है, कंपनी का कुल मार्केट कैप 16,104.60 करोड़ का वर्तमान में दर्ज है।
यह भी पढ़े….
Relicab Cable कंपनी को एक्सपोर्ट का पहला आर्डर अफ्रीका से प्राप्त हुआ
छत्तीसगढ़ से कंपनी को थर्मल पावर प्रोजेक्ट का 6,100 करोड़ का ऑर्डर,पिछले 1 महिने 10% गिरावट
वेदांता से कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिलेगा 865 करोड़ का आर्डर,कंपनी ने जारी किया बोनस
Tata Power को महाराष्ट्र से मिला 400 मेगावाट रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट,पिछले 3 महिने में 0% रिटर्न
100 रुपए के नीचे वाले स्टॉक ने पहली इलेक्ट्रिक मोटरबाइक को किया लॉन्च!
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।