भारत की डिफेंस सेक्टर की प्रमुख कंपनी Hindustan Aeronautics Ltd को भारतीय शेयर मार्केट में HAL नाम से जाना जाता है इस कंपनी को भारत सरकार की तरफ से महारत्न का दर्जा मिल गया है और साथ में इसको पिछले महीने में 26,000 करोड़ का बड़ा ऑर्डर भी मिला है, इस कंपनी ने पिछले एक साल में 126.5% के अच्छे रिटर्न भी दिए हैं।
भारत सरकार ने महारत्न का दर्जा दिया
HAL कंपनी के लिए बड़ा अपग्रेड देते हुए भारत सरकार ने महारत्न का दर्जा दिया है, अब यह 14वीं कंपनी बन गई है जो इस ग्रुप में शामिल हुई है, इससे पहले इस में एनटीपीसी, ओएनजीसी, पावर ग्रिड, बीपीसीएल, कोल इंडिया, गेल जैसी प्रमुख कंपनियां शामिल थी इस महारत्न का दर्जा मिलने से कंपनियों के पास विशेष अधिकार मिलने के साथ फैसले लेने की जो गति होती है वह तेज होती है जिस कारण कंपनी लगातार अच्छी ग्रोथ करती है।
कंपनी को 26,000 करोड़ का बड़ा ऑर्डर
कंपनी को 3 सितंबर 2024 को कंपनी को 26,000 करोड़ का बड़ा ऑर्डर प्राप्त हुआ है जिसमें 240 aero engines सप्लाई करने का यह आर्डर है, यह आर्डर इंडियन एयर फोर्स की तरफ से प्राप्त हुआ है और यह आर्डर का जो कामकाज है वह 8 साल तक चलने वाला है।
कंपनी के फ्री कैश फ्लो में 26,421.84 करोड
कंपनी का स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल 5674.75 रुपए का है तो 52 वीक लो लेवल 1767.80 का है,कंपनी की खास बात यह है कि HAL कंपनी के फ्री कैश फ्लो में 26,421.84 करोड रुपए की कैश फ्री में अवेलेबल है, कंपनी का जो मार्केट कैप है वह 2,97,347.40 करोड़ का,तो प्रमोटर में हिस्सेदारी 71.64% की, तो इस कंपनी ने पिछले एक साल में 126% के रिटर्न, तो पिछले 3 साल में 80% की रिटर्न,तो पिछले 5 साल में 65% से अधिक रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं।
यह भी पढ़े….
3 दिग्गज निवेशक कंपनी ने बोनस के बारे में दी अपडेट,स्टॉक में रॉकेट की तरह तूफानी दर्ज
सुजलॉन एनर्जी ने जिंदल कंपनी के साथ विंड पावर की डील
कंस्ट्रक्शन कंपनी को महाराष्ट्र से मिला 2090 करोड़ का ऑर्डर
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।