HCL tech कंपनी जो आईटी सॉफ्टवेयर क्षेत्र में काम करती है, इस कंपनी ने अपने निवेशकों को ₹12 का डिविडेंड देने की घोषणा की है और साथ में दूसरे तिमाही में भी कंपनी का कुल कमाई और मुनाफे में भी कंपनी ने ग्रोथ हासिल की है और कंपनी का साल 2024 का यह चौथा डिविडेंड है।
HCL Technologies कंपनी का कामकाज
ग्लोबल स्तर पर आईटी सर्विस प्रदान करने वाली एक लीडिंग कंपनी है जिसके तहत यह कंपनी आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर मैनेजमेंट सर्विस, एप्लीकेशन, डिजिटल प्रक्रिया ऑपरेशन, क्लाउड नेटिव सर्विस, साइबर सिक्योरिटी, डिजिटल एनालिटिक, HCL सॉफ्टवेयर जैसी कंपनी काम करती है।
hcl q2 results 2025
HCL tech कंपनी ने अपने दूसरे की तिमाही में रेवेन्यू में 8% की ग्रोथ तो नेट प्रॉफिट में कंपनी ने 10% का जंप किया है, सितंबर 2024 के दूसरे तिमाही में कंपनी में नेट प्रॉफिट में 4235 करोड़ का, तो पिछले साल यही नेट प्रॉफिट 3835 करोड़ का था।
hcl dividend 2024
साल 2024 में HCL tech कंपनी ने तीन बार डिविडेंड दे चुकी है और यह अब चौथी बार ₹12 का डिविडेंड कंपनी ने ऐलान किया है जिसकी एक्स डेट और रिकॉर्ड 22 अक्टूबर 2024 की रखी गई है।
यह भी पढ़े….
कंपनी को महाराष्ट्र से 2000 करोड़ का आर्डर,अक्टूबर महीने में मिले लगातार ऑर्डर्स,स्टॉक पर रखे नजर
3 दिग्गज निवेशक कंपनी ने बोनस के बारे में दी अपडेट,स्टॉक में रॉकेट की तरह तूफानी दर्ज
सुजलॉन एनर्जी ने जिंदल कंपनी के साथ विंड पावर की डील
कंस्ट्रक्शन कंपनी को महाराष्ट्र से मिला 2090 करोड़ का ऑर्डर
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।