HG Infra nse:एचजी इंफ्रा इंजीनियरिंग लिमिटेड कंपनी इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन सेक्टर में काम करने वाली कंपनी है, जिसका मार्केट कैप 9,780.88 करोड़ का इस कंपनी को दो दिन के अंतराल में 700 करोड़ के ऊपर के दो आर्डर प्राप्त हुए हैं और साथ में इस कंपनी की अब जो वित्तीय वर्ष की ऑर्डर बुक है वह 1691 करोड रुपए की हो गई है और साथ में इस स्टॉक ने पिछले 6 महिने से 70% से अधिक रिटर्न भी निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं।
कंपनी काम क्या करती है
H.G. Infra Engineering Ltd कंपनी के कामकाज की बात करें तो यह कंपनी रोड प्रोजेक्ट, हाईवे ब्रिज,फ्लाईओवर के साथ वाटर पाइप लाइन प्रोजेक्ट पर भी यह कंपनी काम करती है, कंपनी के जो अधिकतर कामकाज है वह अरुणाचल प्रदेश, महाराष्ट्र,उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान जैसे राज्य में अधिकतर होते हैं इस कंपनी की शुरुआत 21 जनवरी 2003 को जोधपुर राजस्थान में हुई थी।
सुनील सिंघानिया का बढ़ा निवेश
सुनील सिंघानिया जो इस कंपनी में वर्तमान में 1.35 परसेंट की हिस्सेदारी खरीदी है और इसकी वर्तमान की वैल्यू 131.61 करोड़ की है, HG Infra कंपनी का जो 52 वीक हाई लेवल है वह 1880 रुपए का 52 वीक लो लेवल 806 रुपए का है, पिछले 6 महीने में इस स्टॉक 70% से अधिक रिटर्न भी प्राप्त करके दिए हैं।
गुजरात से 781.11 करोड़ का आर्डर
कंपनी ने 10 सितंबर 2024 को दी हुई जानकारी के अनुसार कंपनी को गुजरात से 781.11 करोड़ का आर्डर 2.5 साल में पूरा करना है और यह आर्डर मिनिस्ट्री आफ रोड ट्रांसपोर्ट हाईवे के तहत मिला है और यह इसका काम का सिक्स लाइन रोड का है।
सेंट्रल रेलवे से 716 करोड रुपए का आर्डर
HG Infra कंपनी ने BSE वेबसाइट को भेजी जानकारी के अनुसार वर्तमान में कंपनी को सेंट्रल रेलवे से 716 करोड रुपए का जो आर्डर प्राप्त हुआ है, यह आर्डर 50 किलोमीटर लंबे लाइन का यह आर्डर है,यह आर्डर कंपनी को 30 महीने में पूरा भी करना है।
ये भी पढ़े…70 रुपए के नीचे स्टॉक को मिला 1,057.3 करोड़ का ऑर्डर,1 महिने में 16% गिरावट पर अब तूफानी तेजी
कर्ज मुक्त फर्टिलाइजर कंपनी का हर स्टॉक पर 16.50 रुपए का डिविडेंड
अधिग्रहण को लेकर Suzlon Energy ने दी नई जानकारी,निवेशकों के लिए खबर जरूरी
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।
स्टॉक मार्केट की लेटेस्ट न्यूज, आईपीओ,बोनस,डिविडेंड, तो ऐसी ही जानकारी सबसे पहले पाने के लिए ऊपर दिए गए फ्री व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करना ना भूलिए।