Hind Rectifiers news: मुकुल अग्रवाल निवेशक सेमी कंडक्टर कंपनी को मिला रेलवे विभाग से 200 करोड़ का ऑर्डर

Hind Rectifiers यह कंपनी इलेक्ट्रिक इक्विपमेंट और सेमी कंडक्टर का मैन्युफैक्चर करने का काम करती है, वर्तमान में इस कंपनी को रेलवे विभाग से 200 करोड़ का आर्डर प्राप्त हुआ है पिछले 1 साल का प्रदर्शन देखें तो इसमें एक साल में 134 परसेंट के अच्छे रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं।

Hind Rectifiers Ltd कंपनी की जानकारी

Hind Rectifiers Ltd यह कंपनी 1958 में स्थापित है यह कंपनी वर्तमान में पावर सेमीकंडक्टर का मैन्युफैक्चर डिजाइन और डेवलपमेंट का काम करती है और साथ में यह कंपनी पावर इलेक्ट्रिक इक्विपमेंट और रेलवे ट्रांसफर कमीशन इक्विपमेंट बनाने का भी कंपनी काम करती है कंपनी सेमीकंडक्टर में पावर डिटॉक्स थायराइड पावर मॉडल पावर स्टॉक स्पेशल प्रोडक्ट बनाने का काम करती है तो इक्विपमेंट में कंपनी पावर इलेक्ट्रॉनिक आयकर और हाई वोल्टेज और स्पेशल प्रोडक्ट बनाने का काम करती है।

रेलवे विभाग से 200 करोड़ का ऑर्डर

Hind Rectifiers कंपनी का नया प्लांट मुंबई भांडुप में स्थित है, वहां पर कंपनी 25 केवीए इनवर्टर और 180 केवी कनवर्टर बनाने का इंडियन रेलवे के लिए काम करती है, खबर मिली है, कि कंपनी को रेलवे विभाग से 200 करोड़ का इक्विपमेंट सप्लाई करने का आर्डर प्राप्त हुआ है,इसकी जानकारी शनिवार को कंपनी ने दी गई है,मुकुल अग्रवाल जो शेयर मार्केट के बड़े निवेशक है उनकी इस कंपनी में होल्डिंग वैल्यू 18.18 करोड़ की वर्तमान में है,जो कंपनी में 1.30% की हिस्सेदारी बताई जा रही है।

पिछले 1 साल में 134% के अच्छे रिटर्न

कंपनी का स्टॉक निवेशकों को कुछ सालों से अच्छे रिटर्न प्राप्त करके दिया इसने पिछले 5 साल में 40% की रिटर्न, पिछले 3 साल में 59% रिटर्न तो पिछले 1 साल में 134% के अच्छे रिटर्न देने में कामयाब हुई है।

मार्च 2024 के वित्त वर्ष में काफी अच्छा प्रदर्शन

कंपनी का मार्च 2024 के वित्त वर्ष में काफी अच्छा प्रदर्शन है, क्योंकि मार्च 2023 के वित्त वर्ष में Hind Rectifiers कंपनी 6 करोड़ के घाटे पर चल रही थी,लेकिन मार्च 2024 के सालाना तौर पर रिजल्ट पर कंपनी ने 12.51 करोड़ का नेट प्रॉफिट हासिल किया है, मतलब कंपनी ने अपने घाटे को कम करने के साथ अच्छा खासा मुनाफा भी इस वित्त वर्ष में दर्ज किया है।

यह भी पढ़े….

छत्तीसगढ़ से कंपनी को थर्मल पावर प्रोजेक्ट का 6,100 करोड़ का ऑर्डर,पिछले 1 महिने 10% गिरावट

वेदांता से कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिलेगा 865 करोड़ का आर्डर,कंपनी ने जारी किया बोनस

Tata Power को महाराष्ट्र से मिला 400 मेगावाट रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट,पिछले 3 महिने में 0% रिटर्न

100 रुपए के नीचे वाले स्टॉक ने पहली इलेक्ट्रिक मोटरबाइक को किया लॉन्च!

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे  निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।

Leave a Comment

Join WhatsApp Group