मकान के लिए फाइनेंस करने वाले भारत सरकार की अधीन में काम करने वाली Hudco Share को ब्रोकरेज फर्म में उनके तरफ से 15% के रिटर्न के टारगेट दिए हैं और साथ में इस स्टॉक में पिछले कुछ सालों में निवेशकों को बंपर रिटर्न भी प्राप्त करके दिए हैं,जिसके तहत अब यह नए टारगेट निवेशकों को और अधिक रिटर्न दे सकते हैं।
भारत सरकार को नया मकान को लेकर जो भारत सरकार की नीतियां हैं उनमें सकारात्मक नीति के कारण स्टॉक में आपको काफी अच्छी रैली एक साल से नजर आ रही है,जिसके तहत यह स्टॉक लोगों को बंपर रिटर्न दे रहा है साथ में इस कंपनी का डिविडेंड यील्ड 1.26% का है।
Housing & Urban Development Corporation Ltd
हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड इस कंपनी का हेडक्वार्टर ऑफिस न्यू दिल्ली में स्थित है तो भारत सरकार के नवरत्न में भी यह स्टॉक 2004 से शामिल है कंपनी अर्बन हाउसिंग, रूरल हाउसिंग, कोऑपरेटिव हाउसिंग, कम्युनिटी टॉयलेट, हाउसिंग रिपेयर, बिल्डिंग टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में कंपनी इतने सारे कामकाज करती है।
पिछले 1 साल में 455 परसेंट के रिटर्न
कुछ सालों से रिटर्न का प्रदर्शन काफी अच्छा है क्योंकि Hudco Share कंपनी ने पिछले 1 साल में 455 परसेंट के रिटर्न, तो पिछले 6 महीने में 165 परसेंट के रिटर्न,तो पिछले 3 महीने भी कंपनी में 55% के शानदार रिटर्न निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं, कंपनी ने चौथे तिमाही में 700 करोड़ का नेट प्रॉफिट हासिल किया है,जिसके तहत इस स्टॉक में लगातार तेजी दर्ज हो रही है।
hudco share price target 2024
हुडको शेयर का 52 वीक हाई लेवल 349 रुपए का है, तो 52 वीक लो लेवल 57.80 रुपए का दर्ज है,निर्मल बंग ब्रोकरेज फर्म इससे 375 रुपए प्रति शेयर के टारगेट साल 2024 के लिए दिए हैं जिससे निवेशकों को 15% रिटर्न मिल सकते है।
कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 75%
Hudco Share कंपनी का कुल मार्केट कैप 68,264.79 करोड़ का है, तो कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 75% की दर्ज है, जो काफी अच्छी है और साथ में कंपनी निवेशकों को साल में दो बार भी डिविडेंड देती आई है, 28 मार्च 2024 को 1.50 रुपए का डिविडेंड कंपनी दे चुकी है और साल 2023 के पूरे साल में कंपनी ने दो बार डिविडेंड दिया था।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।
ये भी पढ़े…
साल 2024 के ₹1 से कम कीमत वाले शेयर