hyundai ipo news in hindi: ऑटोमोबाइल सेक्टर की कंपनी हुंडई भारत में शेयर मार्केट में आईपीओ द्वारा लिस्ट होने वाली है, बताया जा रहा है कि यह भारत का सबसे बड़ा आईपीओ का साइज है इससे पहले एलआईसी का 21000 करोड रुपए का आईपीओ था, लेकिन यह 25000 करोड रुपए का आईपीओ है जिससे भारत का यह सबसे बड़ा आईपीओ होने वाला है तो उसकी ही आईपीओ की जानकारी आज की न्यूज़ में लेने वाले हैं।
Hyundai IPO की जानकारी
हुंडई मोटर कंपनी के साउथ कोरिया की कंपनी है और साउथ कोरिया के बाहर मार्केट में लिस्ट होने वाली पहली कंपनी है कंपनी के जो hyundai ipo है वह 15 अक्टूबर 2024 को ओपन होने वाला है और 17 अक्टूबर 2024 को क्लोज होने वाला है 22 अक्टूबर 2024 को यह भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट होने वाला है अगर हम इसकी प्राइस बैंड की बात करें तो वह 1865 रुपए से लेकर 1960 रुपए तक के तय किए गए हैं।
मारुति और हुंडई मोटर की कुल आय
ऑटोमोबाइल सेक्टर में कार बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी जो 2003 में लिस्ट हुई थी, जो दो दशक के बाद अब भारत में कार बनाने वाली कंपनी हुंडई मोटर यह दूसरी कंपनी है जो दो दशक बाद लिस्ट हुई है अगर हम इन दोनों में अगर हम कंपैरिजन करें तो मारुति के जो वित्त वर्ष 2024 में 98240 करोड़ के आय पर कंपनी ने 9331 करोड़ का मुनाफा हासिल किया है लेकिन हुंडई के अगर हम बात करें तो इनकी कुल आय 52158 करोड़ की और वहां पर कंपनी का जो मुनाफा है वह 4383 करोड़ का है।
हुंडई मोटर आईपीओ को लेकर न्यूज़
भारतीय शेयर मार्केट में hyundai ipo आ रहा है लेकिन बहुत सारे शेयर मार्केट में एक्सपर्ट का कहना है कि ईरान इजरायल के बीच तनाव और चीनी बाजार में विदेशी निवेशक लगातार रुख कर रहे हैं और साथ में आईपीओ प्रायमरी मार्केट में किस प्रकार की हुंडई में निवेशक दिलचस्पी दिखाते हैं।
यह भी पढ़े….
बियरिंग बनाने वाले कंपनी ने जारी किया 125% का डिविडेंड
रियल एस्टेट कंपनी का 1 स्टॉक पर 3 बोनस शेयर देने की घोषणा,पिछले 6 महिने में 50% रिटर्न
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।