Hyundai Motor Share nse: पैसेंजर वाहन की निर्माण करने वाली अंतरराष्ट्रीय स्तर की हुंडई मोटर कंपनी जो भारतीय स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुई है लिस्ट होने के बाद Emkay ग्लोबल फाइनेंशियल ने इस गिरावट के टारगेट दिए हैं।
प्राइस बैंड 1865 रुपए से 1960 रुपए
हुंडई मोटर का आईपीओ भारतीय शेयर मार्केट में BSE और NSE पर 15 अक्टूबर 2024 को ओपन हुआ था, उसके पास 17 अक्टूबर 2024 को यह क्लोज हो गया है और 22 अक्टूबर 2024 को यह स्टॉक मार्केट पर लिस्ट हुआ है,इसकी प्राइस बैंड 1865 रुपए से 1960 रुपए तक तय की थी।
emkay ग्लोबल फाइनेंशियल के तरफ से गिरावट के टारगेट
भारतीय शेयर मार्केट में यह लिस्ट होने के बाद Hyundai Motor इसने 1970 रुपए का हाई लेवल और 1844 का लो लेवल एक दिन में बनाया है लेकिन अब खबर सामने आई है कि कंपनी को emkay ग्लोबल फाइनेंशियल के तरफ से गिरावट के टारगेट तय किए गए हैं और यह टारगेट 1750 रुपए प्रति शेयर का रखा गया है।
अन्य ब्रोकरेज फर्म के टारगेट
emkay ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म ने हुंडई मोटर्स शेयर को गिरावट के टारगेट दिए हैं, लेकिन Nomura जो एक ब्रोकरेज फर्म है इसने BUY की रेटिंग देते हुए 2472 रुपए प्रति शेयर के टारगेट तय किए हैं और साथ में Macquarie ने भी Hyundai Motor को आउट परफॉर्म रेटिंग देते हुए 2235 रुपए के टारगेट तय किए गए हैं।
यह भी पढ़े….
IREDA Share का दूसरे तिमाही में जोरदार प्रदर्शन, ब्रोकरेज फर्म ने दिए 27% के रिटर्न के टारगेट
सुजलॉन एनर्जी में गिरावट के बाद भी ब्रोकरेज फर्म से मिले नए टारगेट,पिछले 1 महीने 10% गिरावट
सुजलॉन एनर्जी की कर्ज मुक्त प्रतिस्पर्धी कंपनी को मिला 142 करोड़ का ऑर्डर
मॉर्गन स्टेनली के सुजलॉन एनर्जी के टारगेट बढ़ाए!
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।