Indus Towers Share Price Target  2024,2025,2026,2030

टेलीकम्युनिकेशन के क्षेत्र में कामकाज करने वाली Indus Towers limited के मार्केट में निवेशक के लिए आगे जाकर भविष्य में Indus Towers Share Price Target  2024,2025,2026,2030 तक क्या हो सकते हैं इसकी जानकारी इस आर्टिकल में लेने वाले हैं, यह जानकारी कंपनी की वर्तमान की स्थिति, निवेशकों के लिए पिछले रिटर्न की जानकारी और जो कंपनी तिमाही में रिजल्ट पेश करती है, उसके आधार पर लिए गए हैं।

Indus Towers Share Price Target

Indus Towers Share Price Target 2024

  • पहला टारगेट- 400 रुपये
  • दूसरा टारगेट- 450 रुपए

पहले जानते हैं कंपनी की वित्तीय स्थिति और उसके आधार पर साल 2024 के लिए इसका पहला टारगेट और दूसरा टारगेट क्या होगा कंपनी का कुल मार्केट कैप 1,03,997.62 करोड़ का है, तो उस पर कंपनी के ऊपर अभी भी 4712.50 करोड़ का कर्ज है, जिसे कंपनी साल 2024 में ही अगर धीरे-धीरे कम करती है, तो इसका भी फायदा स्टॉक में नजर आकर यह स्टॉक ₹400 का पहला टारगेट और दूसरा टारगेट 450 रुपए तक जा सकता है।

Indus Towers Share Price Target 2025

  • पहला टारगेट- 475 रुपये
  • दूसरा टारगेट- 510 रुपए

जो निवेशक लंबे समय से इस स्टॉक में निवेश किए होंगे तो 1 साल में अगर हम इस स्टॉक का प्रदर्शन देखें तो पिछले 1 साल में 126 परसेंट के रिटर्न, तो पिछले 6 महीने में 80% के रिटर्न तो पिछले 3 महीने में 25% के रिटर्न निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं, जिसके आधार पर साल 2025 तक भी कंपनी ऐसा ही प्रदर्शन करती रहती है, तो इसमें पहला टारगेट 475 रुपए और दूसरा टारगेट 510 रुपए तक जा सकता है।

Indus Towers Share Price Target 2026

  • पहला टारगेट- 540 रुपये
  • दूसरा टारगेट- 580 रुपए

हर 3 महिने के कंपनी के अगर हम क्वार्टरली रिजल्ट की बात करें तो मार्च 2024 में कंपनी ने 7193.20 करोड़ के नेट सेल्स पर 1853.40 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया है अगर हम यही मुनाफा कंपनी का पिछले साल मार्च 2023 में 1399 करोड़ का 6752.90 करोड़ के नेट सेल्स पर आया था मतलब क्वार्टरली टू क्वार्टरली अच्छा प्रदर्शन किया है, जिसके तहत साल 2026 में इसका पहला टारगेट आपको 540 रुपए और दूसरा टारगेट 580 रुपए तक जा सकता है।

Indus Towers Share Price Target 2030

  • पहला टारगेट- 1200 रुपये
  • दूसरा टारगेट- 1400 रुपए

3 साल में रेवेन्यू ग्रोथ 61.50% का दर्ज किया है और प्रॉफिट ग्रोथ 5.37% का पिछले 3 साल का दर्ज है देखा जाए तो रेवेन्यू ग्रोथ कंपनी का काफी अच्छा है लेकिन प्रॉफिट ग्रोथ में थोड़ी कमी है, जिसमें कंपनी सुधार करती है तो साल 2030 तक इसमें पहला टारगेट आपको ₹1200 दूसरा टारगेट 1400 रुपए जा सकता है।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे  निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।

ये भी पढ़े

साल 2024 के ₹1 से कम कीमत वाले शेयर

Tata Power Share Price Target 2024,2025,2026,2030

Leave a Comment

Join WhatsApp Group