Insolation Energy latest update: 1 साल में 500% रिटर्न,अब मिला सोलर कंपनी को 500 करोड़ ऑर्डर !

सोलर का मैन्युफैक्चर करने वाली कंपनी Insolation Energy share को राजस्थान सरकार से 500 करोड़ का आर्डर प्राप्त हुआ है और साथ में स्टॉक में पिछले एक साल में 500% से अधिक के अच्छे रिटर्न भी प्राप्त करके दिए हैं।

Insolation Energy Ltd कंपनी की जानकारी

कंपनी की शुरुआत 15 अक्टूबर 2015 को राजस्थान जयपुर में हुई है रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में यह कंपनी सोलर पैनल का मैन्युफैक्चर करने का काम करती है,कंपनी के प्रोडक्ट में पॉली,मोनो, ग्लास टू ग्लास, मोनो क्रिस्टलाइन जैसे मॉडल शामिल है।

राजस्थान सरकार से 500 करोड़ का आर्डर

Insolation Energy share कंपनी ने दी हुई जानकारी के अनुसार कंपनी को राजस्थान सरकार से 500 करोड़ का आर्डर राजस्थान रिन्यूएबल एनर्जी कॉरपोरेशन लिमिटेड के तहत मिला है और इसका क्षेत्र राजस्थान अजमेर है, जहां पर रूफटॉप सोलर पावर का प्रोजेक्ट का यह काम है,उसमें कंपनी को डिजाइन सप्लाई के साथ टेस्टिंग का भी इसमें कामकाज शामिल है और यह एक सिंगल आर्डर है।

आशीष कोचलिया ने 40 करोड शेयर खरीदे

कंपनी के लिए इससे बड़ी अपडेट है कि आशीष कोचलिया जो एक सफल निवेषक है उन्होंने 40 करोड रुपए के Insolation Energy स्टॉक 3287 रुपए के प्रति भाव पर खरीदे हैं, जिनकी संख्या 1,21,600 की है।

कंपनी की आर्थिक स्थिति

कंपनी की आर्थिक स्थिति की काफी अच्छी है कंपनी का कुल मार्केट कैप 7,364.32 करोड़ का है और कंपनी के प्रमोटर में हिस्सेदारी 70.05% किया तो कंपनी के ऊपर केवल 39.69 करोड़ का कर्ज है,पिछले 1 साल 564% रिटर्न,पिछले 1 साल में 100% रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं।

यह भी पढ़े….

मुकुल अग्रवाल ने फर्टिलाइजर्स कंपनी के 15 लाख शेयर खरीदे,पोर्टफोलियो में किया नए स्टॉक को शामिल

Suzlon Energy Q2 Results update: के बाद Expert की BUY, HOLD और SELL को लेकर राय ?

जिओ फाइनेंशियल को बिज़नेस लेकर मुकेश अंबानी ने दी बड़ी अपडेट

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे  निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।

Leave a Comment

Join WhatsApp Group