Insolation Energy Share nse: सोलर पैनल का मैन्युफैक्चर करने वाली कंपनी Insolation Energy कंपनी को राजस्थान से 10,000 करोड़ की बड़ी डील प्राप्त हुई है और साथ में इस कंपनी को पिछले एक साल में 586 % के जबरदस्त रिटर्न भी दिए हैं,इससे पहले भी राजस्थान से 500 करोड़ का ऑर्डर भी कंपनी को प्राप्त हुआ है।
कंपनी की जानकारी
Insolation Energy कंपनी को 15 अक्टूबर 2015 को राजस्थान के जयपुर में स्थापित किया गया है, यह कंपनी सोलर पैनल का मैन्युफैक्चर करने का कार्य करती है कंपनी के प्रोडक्ट में पॉली, मोनो, ग्लास टू ग्लास,मोनो क्रिस्टल लाइन जैसे प्रोडक्ट शामिल है।
10,000 करोड़ की MOU ऊपर हस्ताक्षर
Insolation Energy कंपनी में दी हुई जानकारी के अनुसार इंस्टॉलेशन एनर्जी की सब्सिडियरी कंपनी इंसुलेशन ग्रीन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड को राजस्थान से सोलर एनर्जी प्रोडक्शन के तहत 10,000 करोड़ की MOU ऊपर हस्ताक्षर किए गए हैं,कंपनी को साल 2030 तक के लिए 10000 करोड रुपए के राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिति 2024 के लिए हस्ताक्षर किया गया है।
राजस्थान से 500 करोड़ का ऑर्डर
कंपनी को इससे पहले 13 नवंबर 2024 को ACME क्लीनटेक सोल्यूशन के तहत 71.40 करोड़ का आर्डर प्राप्त हुआ है और इससे पहले 31 अक्टूबर 2024 को 500.50 करोड़ का राजस्थान रिन्यूएबल एनर्जी कॉरपोरेशन के तहत आर्डर प्राप्त हुए हैं।
पिछले 1 साल में 586% के अच्छे रिटर्न
कंपनी की वित्तीय स्थिति काफी मजबूत है,जिस कारण इस स्टॉक में पिछले 1 साल में 586% के अच्छे रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं, Insolation Energy कंपनी की प्रमोटर में हिस्सेदारी 70.05% की है, तो कंपनी के ऊपर केवल 34.31 करोड़ का ही कर्ज है,कंपनी का कुल मार्केट कैप अब बढ़कर 8,884.85 करोड़ का हुआ है।
यह भी पढ़े….
Kotyark industries कंपनी को 564 करोड़ का बड़ा ऑर्डर,पिछले 3 साल में 128% के रिटर्न !
3 रुपए से अब 53 रुपए का डिविडेंड,स्टॉक में रॉकेट जैसी तेजी !
सरकारी कंपनी को मिला 246.78 करोड़ का ऑर्डर,दूसरे तिमाही में घाटे से मुनाफा !
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।