Integra Essentia: 5 रुपए कम स्टॉक को मिला 28 करोड़ का ऑर्डर,स्टॉक में आ सकती तेजी

स्टॉक मार्केट में टेक्सटाइल सेक्टर की Integra Essentia कंपनी ने शेयर मार्केट को जानकारी दी है, कि कंपनी को 28 करोड़ का आर्डर मिला है, इस आर्डर के कारण स्टॉक में तूफानी तेजी दर्ज हो सकती है यह स्टॉक वर्तमान में 5 रुपए के नीचे ट्रेड कर रहा है और साथ में कंपनी में जून 2024 के तिमाही में काफी अच्छा प्रदर्शन भी किया है और कंपनी की आर्थिक स्थिति भी अच्छी है।

Integra Essentia Ltd

शुरू में इस कंपनी का नाम Five Star Mercantile private limited था, जो 6 अगस्त 2007 को स्थापित थी,उसके बाद 2 अगस्त 2012 को इसका नाम बदलकर Integra Essentia limited कर दिया गया है, यह कंपनी टेक्सटाइल सेक्टर में 100% कॉटन और 100% फैब्रिक कॉटन बनाने का काम करती है तो उसमें कंपनी यार्न डाइड,piece dyed मैन्युफैक्चरर करने का काम करती है और साथ में कंपनी पुरुष और महिला के लिए शर्ट बनाने का भी काम करती है।

ये भी पढ़ेराधाकिशन दमानी निवेशक कंपनी की बोनस शेयर देने की घोषणा,स्टॉक में तेजी दर्ज

स्टॉक को मिला 28 करोड़ का ऑर्डर

वर्तमान में इस Integra Essentia स्टॉक का 52 वीक लो लेवल 2.50 रुपए का तो 52 वीक हाई लेवल 7.69 रुपए का है वर्तमान में स्टॉक ₹5 के नीचे ट्रेड कर रहा है कंपनी ने एक्सचेंज पॉइंट द्वारा यह जानकारी दी है कि कंपनी को जो 28 करोड़ का जो आर्डर मिला है वह एग्रो और इंफ्रास्ट्रक्चर बिजनेस के तहत या आर्डर मिला है और कंपनी को अक्टूबर 2024 तक इस आर्डर को पूरा भी करना है।

Integra Essentia स्टॉक की आर्थिक स्थिति

कंपनी की वित्तीय स्थिति में कंपनी का कुल मार्केट कैप 427.08 करोड़ का है, जो अच्छा है और साथ में कंपनी के ऊपर केवल 28.48 करोड़ का कर्ज है, मतलब कंपनी की वित्तीय स्थिति अच्छी और साथ में कंपनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग 20.81% की है, प्रमोटर्स की होल्डिंग में कमी है इसमें अगर कंपनी निवेश करती है तो भविष्य में यह स्टॉक काफी अच्छा ग्रोथ कर सकता है।

ये भी पढ़ेसाल 2024 के ₹1 से कम कीमत वाले शेयर

जून 2024 तिमाही का प्रदर्शन

Integra Essentia कंपनी ने जून 2024 में जो पहले तिमाही के रिजल्ट अनाउंसमेंट किए हैं वहां पर कंपनी ने 86.06 करोड़ के नेट सेल्स पर 2.36 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया है अगर हम पिछले साल जून 2023 से कंपेयर करें तो वर्तमान का प्रदर्शन काफी अच्छा है क्योंकि जून 2023 में कंपनी में 55 करोड़ के नेट सेल्स पर 1.11 करोड़ का शुद्ध मुनाफा से किया था।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे  निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।

Leave a Comment

Join WhatsApp Group