IRB Infra NSE:आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट लिमिटेड इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन सेक्टर में काम करने वाली कंपनी ने एक रिपोर्ट जारी किया है,कि कंपनी ने अगस्त 2024 में अपनी टोल वसुली में काफी अच्छी ग्रोथ हासिल की है, सामान वर्ष में यह 100 करोड़ के ऊपर की ग्रोथ पाई गई है,लेकिन इस स्टॉक में पिछले 3 महीने में निवेशकों को 6% गिरावट दर्ज कराई है।
कंपनी की परिचय
भारत में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट करने वाली एक लीडिंग कंपनी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स लिमिटेड है, उसको 1998 में स्थापित किया गया था, यह कंपनी वर्तमान में हाईवे प्रोजेक्ट, BOT प्रोजेक्ट,TOT प्रोजेक्ट, एअरपोर्ट डिवीजन, इक्विपमेंट टेक्नोलॉजी के साथ हम प्रोजेक्ट पर भी कंपनी काम करती है।
टोल वसूली में 20% की ग्रोथ
IRB Infra कंपनी ने शेयर बाजार को जानकारी दी है कि अगस्त 2024 में टोल वसूली में 20% की ग्रोथ दिखाई गई है, अगर 2024 में कुल टोल वसूली 503 करोड रुपए की हुई है अगर समान वर्ष में अगर 2023 में देखे तो यही वसूली 417 करोड रुपए की थी मतलब 100 करोड़ के आसपास से टोल वसूली अधिक हुई है।
पिछले 1 साल में 80% के रिटर्न
कंपनी का 52 वीक हाई लेवल 78.05 रुपए का, तो 52 वीक लो लेवल 28.76 रुपए का है, इस स्टॉक ने पिछले तीन महीने में 6% की गिरावट दर्ज की है, लेकिन इस स्टॉक ने पिछले 1 साल में 80% के रिटर्न तो, पिछले तीन साल में 53% से अधिक रिटर्न भी निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं।
मार्च 2024 में 762.39 करोड़ का नेट प्रॉफिट
कंपनी के लिए साल 2024 खास है क्योंकि इस IRB Infra कंपनी के पूरे वित्त वर्ष में कंपनी ने ₹4826.03 करोड़ के नेट सेल्स पर 762.39 करोड़ का नेट प्रॉफिट हासिल किया है क्योंकि यही नेट प्रॉफिट मार्च 2023 में 372. 27 करोड़ का था, मतलब 2024 के अनुसार नेट प्रॉफिट में कंपनी ने दुगनी बढ़त हासिल की है।
ये भी पढ़े…70 रुपए के नीचे स्टॉक को मिला 1,057.3 करोड़ का ऑर्डर,1 महिने में 16% गिरावट पर अब तूफानी तेजी
कर्ज मुक्त फर्टिलाइजर कंपनी का हर स्टॉक पर 16.50 रुपए का डिविडेंड
अधिग्रहण को लेकर Suzlon Energy ने दी नई जानकारी,निवेशकों के लिए खबर जरूरी
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।
स्टॉक मार्केट की लेटेस्ट न्यूज, आईपीओ,बोनस,डिविडेंड, तो ऐसी ही जानकारी सबसे पहले पाने के लिए ऊपर दिए गए फ्री व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करना ना भूलिए।